'जंजीर' को रिजेक्ट करने वाले जावेद अख्तर के दावे पर नाराज हुए धर्मेंद्र, बोले- 'हकीकत दबी रह जाती है'

Published : Oct 12, 2022, 03:06 PM IST
'जंजीर' को रिजेक्ट करने वाले जावेद अख्तर के दावे पर नाराज हुए धर्मेंद्र, बोले- 'हकीकत दबी रह जाती है'

सार

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 80वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर उनसे जुड़े कई कलाकारों ने इंटरव्यू दिए। इसी दौरान राइटर जावेद अख्तर के एक इंटरव्यू पर सुपरस्टार धर्मेंद्र ने नाराजगी जताई है। यहां जानिए क्या है पूरा मामला...

एंटरटेनमेंट डेस्क. यह तो सभी जानते हैं कि 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'जंजीर' अमिताभ बच्चन की पहली सुपरहिट फिल्म थी। हालांकि, यह कम लोग जानते हैं कि अमिताभ से पहले यह फिल्म राज कुमार, देव आनंद, दिलीप कुमार और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार्स को अप्रोच की गई थी पर सभी ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। आखिरकार फिल्म के राइटर सलीम-जावेद के कहने पर फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था। यह सभी के लिए एक बड़ा दांव था क्योंकि इससे पहले रिलीज हुई अमिताभ की 12 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं। बहरहाल, यह फिल्म हिट हुई और आज तक इसकी चर्चा की जाती है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के राइटर जावेद अख्तर ने फिल्म को लेकर कुछ दावे किए जिनको सुनने के बाद गुजरे जमाने के एक्शन स्टार धर्मेंद्र नाराज हो गए।

इस बात पर नाराज हुए ही-मैन
दरअस इस इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्‍तर ने फिल्‍म 'जंजीर' का जिक्र करते हुए बताया था कि अमिताभ से पहले यह फिल्म धर्मेंद्र को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। जावेद के इस बयान को सुनने के बाद धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक कमेंट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है।

 

नाराजगी जाहिर करते हुए किया यह कमेंट
धर्मेंद्र ने इशारों में जावेद को टैग करते हुए कमेंट किया, 'जावेद, कैसे हो…दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है। जीते रहो..दिलों को गुदगुदाना खूब आता है। काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता।' बाद में धर्मेंद्र ने एक और कमेंट में यह भी कहा कि जंजीर को रिजेक्ट करना एक इमोशनल फैसला था जिसके बारे में मैं टीवी शो 'आप की अदालत' में बात कर चुका हूं। लोगों से दरख्वास्त करता हूं कि मुझे गलत न समझें। मैंने हमेशा जावेद और अमित से प्यार किया है।

कई वजहों का होता है जिक्र
वैसे धर्मेंद्र के इस फिल्म को छोड़ने के पीछे कई वजहें बताई जाती हैं। कोई कहता है कि वह दौर इमोशनल फिल्मों का था इसलिए धर्मेंद्र ने यह फिल्म नहीं की जिसमें कोई रोमांस नहीं था सिर्फ एक्शन था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी पर सुपरस्टार के किसी कजिन की प्रकाश मेहरा से हुई बहस के बाद उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। इन सभी कारणों के बीच अब धर्मेंद्र का जावेद को लेकर किया गया यह तंज चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं वो कौन सी हकीकत है जिसका जिक्र धर्मेंद्र ने अपने कमेंट में किया है।

और पढ़ें...

अमिताभ बच्चन का साथ भी नहीं बना पाया कमल हासन की बेटी का करियर, कभी धर्म बदला तो कभी लीक हुईं प्राइवेट फोटोज

80 Shades of Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के 80 लुक, जो बनाते हैं उन्हें महानायक

Happy Birthday Amitabh Bachchan: प्रिंटेड कुर्ता पहनकर सदी के महानायक ने किया फैंस का अभिवादन

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई