बीड़ी के पैकेट पर छपी पत्नी Hema Malini की फोटो तो भड़के 86 साल के धर्मेन्द्र, गुस्से में दिया करारा जवाब

86 साल के धर्मेन्द्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेन्द्र अक्सर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। कुछ सालों पहले धर्मेन्द्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) की फोटो बीडी की पैकेट पर छपती थी। इसी को लेकर एक यूजर ने सवाल उठाया, जिसका जवाब धर्मेन्द्र ने दिया है।

मुंबई। 86 साल के धर्मेन्द्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेन्द्र अक्सर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। कुछ सालों पहले धर्मेन्द्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) की फोटो बीडी की पैकेट पर छपती थी। इसी को लेकर एक यूजर ने सवाल उठाया, जिसका जवाब धर्मेन्द्र ने दिया है। दरअसल, यूजर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें बीड़ी के पैकेट पर धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की फोटो छपी दिख रही है। 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रशांत साहू नाम के एक यूजर ने लिखा- जब बीड़ी का विज्ञापन सुपरस्टार करते थे। इस पर धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने जवाब देते हुए लिखा- तब बिना पूछे कोई भी कुछ भी छाप देता था। भला हो इन मौका परस्तों का। प्रशांत जी आप भी खुश रहें। वहीं एक अन्य यूजर ने प्रशांत को जवाब देते हुए लिखा- ये विज्ञापन करते नहीं थे बल्कि सस्ते और लोकल ब्रांड बिना पूछे छाप देते थे। 

Latest Videos

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एक समय पान मसाला का विज्ञापन करने की वजह से काफी ट्रोल किया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने 79वें बर्थडे पर इस कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी को पैसे भी लौटा दिए थे। अमिताभ बच्चन ने पिछले साल 11 अक्टूबर को अपने जन्मदिन के मौके पर एक पान मसाला कंपनी के विज्ञापन से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। लेकिन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी कंपनी लगातार उस विज्ञापन को दिखा रही थी, जिससे नाराज होकर बिग बी ने अब लीगल एक्शन लेने की बात कही थी। 

अमिताभ ने यूजर को दिया था ये जवाब : 
पान मसाला का विज्ञापन करने के बाद से ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। एक शख्स ने बिग बी पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाया था। बाद में बिग बी ने उस यूजर को अपने जवाब में कहा था- मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय हो तो हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था। लेकिन हां, मुझे भी ये करने में धनराशि मिलती है। हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कर्मचारी हैं उन्हें भी रोजगार मिलता है और धन भी। और मान्यवर, टटपुंजियों में आपके मुंह से शोभा नहीं देता और ना ही हमारे उद्योग के बारी कलाकारों को शोभित करता है। आदर समेत नमस्कार करता हूं।

ये भी पढ़ें :

RD Burman Death Anniversary: मौत के बाद बैंक लॉकर के जरिए हुआ था ऐसा खुलासा, चौंक गया था हर कोई

क्या Sunny Deol की हीरोइन को फिर हुआ प्यार, इनसे भी पहले जुड़ चुका नाम, एक की वजह से खानी पड़ी थी चप्पल

Nirupa Roy Birthday: Amitabh Bachchan की ऑनस्क्रीन मां को इत्तेफाक से मिली थी पहली फिल्म, दिलचस्प है किस्सा

Aditya Pancholi Birthday: 20 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे आदित्य पंचोली, दो बार रेप का लग चुका आरोप

बच्चों को अकेला छोड़ Kareena Kapoor बहन संग आइसक्रीम खाती आई नजर, यूं मुंह बनाती दिखी Karisma Kapoor

Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल