84 साल के धर्मेंद्र ने दिखाया फॉर्महाउस का खूबसूरत नजारा, सुनहरे बादलों को देख लोगों ने कही ये बात

Published : Jul 02, 2020, 04:15 PM IST
84 साल के धर्मेंद्र ने दिखाया फॉर्महाउस का खूबसूरत नजारा, सुनहरे बादलों को देख लोगों ने कही ये बात

सार

आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियों, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 84 साल के धर्मेंद्र ने अपने फॉर्महाउस का खूबसूरत नजारा अपने फैन्स को दिखाया है। धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपने फार्महाउस का सुंदर नजारा दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र डूबता हुआ सूरज दिखा रहे हैं। 

मुंबई. भारत में भी इस वायरस को लेकर दहशत कम नहीं है। कई लोग अभी भी इस वायरस की चपेट में है। वैसे, देश में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हैं लॉकडाउन हटा दिया गया है और अनलॉक 2 में भी लोगों को और ज्यादा सुविधाएं दी जा रही है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियों, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 84 साल के धर्मेंद्र ने अपने फॉर्महाउस का खूबसूरत नजारा अपने फैन्स को दिखाया है। 


3 महीने से फॉर्महाउस पर रहे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस में पिछले 3 महीनों से रह रहे हैं। वे लॉकडाउन लगने से पहले ही यहां आ गए थे। इसके बाद वे अभी तक घर नहीं गए हैं। वे यहीं रहकर फॉर्महाउस की देखभाल कर रहे हैं और खेती-बाड़ी कर रहे हैं। इस दौरान वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। आए दिन वे कुछ न कुछ अपने ट्विटर या फिर इंस्टाग्राम पर  शेयर करते रहते हैं।


फॉर्महाउस का नजारा
धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपने फार्महाउस का सुंदर नजारा दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र डूबता हुआ सूरज दिखा रहे हैं। एक्टर के फार्म का यह खूबसूरत नजारा फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- "मेरे फार्म पर, बादलों में सूरज की परछाई।"
 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना