
मुंबई. बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन के बाद से उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत ठीक नहीं है। पति को खोने के गम में डिप्रेशन में चली गई है। हाल ही में उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच के बाद उन्हें हार्ट प्राब्लम डायग्नोज हुई थीं, जिसके बाद डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी करने की बात कही थीं, लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो सायरा ने एंजियोग्राफी कराने से मना कर दिया है। बता दें कि हाई ब्लड प्रेशर और शुगर होने के बाद सायरा को 28 अगस्त को भर्ती कराया गया था। बाद में आईसीयू में भी रखा गया था। जांच में सामने आया था कि उनका लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया है। इस कारण उनकी एंजियोग्राफी होगी और फिर उनका इलाज किया जाएगा।
अभी भी ICU में सायरा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में उनके हार्ट का चेकअप हुआ था, जिसमें उन्हें एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम नाम की बीमारी होने का पता चला। और यही वजह से हैं कि डॉक्टर्स उनकी एंजियोग्राफी करवाना चाहते हैं, लेकिन सायरा ने इसके लिए मना कर दिया। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि दिलीप कुमार के जाने के बाद से वो बहुत ज्यादा डिप्रेशन में है। वो सोती ही नहीं हैं और अस्पताल से हमेशा घर जाने की बात करती रहती है। बता दें कि वे अभी भी आईसीयू में है। सायरा बानो के नजदीकी फैसल फारुखी ने बताया था कि दिलीप साहब के जाने का उन्हें गहरा सदमा लगा है। उनकी मौत के बाद से ही वो गुमसुम रहने लगी थीं। धीरे-धीरे इसका असर उनकी सेहत पर भी दिखने लगा। बता दें कि 7 जुलाई, 2021 को दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया था।
दिलीप कुमार की दीवानी थी सायरा
सायरा बानो उम्र में दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं। उम्र में ज्यादा अंतर होने के चलते दिलीप कुमार उन्हें बार-बार इग्नोर करते थे लेकिन वो तो जैसे उनके प्यार में पागल थीं। सायरा बानो ने हार नहीं मानी और 1966 में आखिरकार उन्हें शादी करनी पड़ी। सायरा बानो बचपन से ही दिलीप कुमार से शादी के ख्वाब देखती थीं। सायरा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो लंदन में पढ़ाई कर रही थीं तो दिलीप साहब की फिल्में देखकर उन पर फिदा हो गई थीं। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें मिसेज दिलीप कुमार बनना है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।