डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी ने लगाया गंभीर आरोप, कहा-'मिलती थी रेप की धमकी'

बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और उनकी एक्स वाइफ आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अंडर गारमेंट्स में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2021 5:44 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और उनकी एक्स वाइफ आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अंडर गारमेंट्स में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। उन्होंन बताया कि वो इतनी आहत हो गईं कि लगातार बस रोती रही थीं। आलिया ने अब यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया है कि वो ट्रोलिंग से कैसे निपटती हैं।  

क्या कहा आलिया कश्यप ने? 

Latest Videos

आलिया कश्यप ने कहा, 'सोशल मीडिया नकारात्मकता एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैं जानती हूं। जैसे, मैं एक बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति हूं और यहां तक कि सबसे छोटी सी नफरत भी मुझे प्रभावित करती है, लेकिन मुझे नहीं पता। मैं संवेदनशील हूं, मैं लगभग हर दिन रोती हूं। लोग मुझसे कह रहे थे कि मुझे भारतीय होने पर शर्म आनी चाहिए और इस तरह की चीजों को पोस्ट नहीं करना चाहिए। लोग मुझे बलात्कार की धमकी दे रहे थे, मुझे वैश्या कह रहे थे, मुझसे पूछ रहे थे कि मेरी रेट क्या है, मुझे मेरे परिवार पर मौत का खतरा है।'

 

आलिया कश्यप ने आगे कहा कि 'उन्हें अभी पता चला है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये लोग अपने फोन के पीछे छिपे हैं और ऐसा करने के लिए कुछ भी बेहतर नहीं है। वो ईमानदारी से सबको ब्लॉक करती हैं। अगर उकने किसी भी सोशल मीडिया पर दूर से नकारात्मक कुछ भी है, तो वो उन्हें ब्लॉक कर देती हैं क्योंकि वो चाहती हूं कि उनका सोशल मीडिया एक सकारात्मक प्‍लेटफार्म हो।'

अपनी बात खत्म करते हुए आलिया कश्यप ने कहा कि 'उनके पिता जो फिल्में बनाते हैं, वह बहुत कमर्शल नहीं होती हैं। वो स्पष्ट रूप से अपने माता-पिता को देखते हुए बड़ी हुई हैं, लेकिन उनके लिए, यह सामान्य लगता है, क्योंकि वो देख रही हैं। तो, ऐसा नहीं है, ओह माय गॉड, यह बॉलीवुड है। वो इससे मोहित नहीं हुई हैं। वह यह नहीं है कि वो क्या करना चाहती हैं, वो इससे दूर रहने की कोशिश कर रही हैं।'

Share this article
click me!

Latest Videos

SCO Summit: क्या है शंघाई सहयोग संगठन, भारत के लिए क्यों है जरूरी । S Jaishankar in Pakistan
India Canada Row: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़ का कारोबार
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Election Commission of India LIVE: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट । Maharashtra Jharkhand Election