DOCTOR G BOX OFFICE DAY 1: अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्मों पर भारी आयुष्मान खुराना की फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीन फ्लॉप फ़िल्में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'अनेक' देने के बाद 'डॉक्टर जी' से आयुष्मान खुराना को काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर उम्मीद से बड़ी ओपनिंग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पहले दिन फिल्म का कलेक्शन लगभग 3.25 से 3.75 करोड़ रुपए के बीच रहा है, जो कि उस अनुमान से करीब-करीब 50 फीसदी ज्यादा है, जो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि एक्सपर्ट को अंदाजा था कि फिल्म की ओपनिंग महज 2.25 से 2.75 करोड़ रुपए के बीच होगी। लेकिन अनुमान से बड़ी ओपनिंग कर फिल्म ने सबको चौंका दिया है।

आयुष्मान की पिछली फिल्म से बड़ी ओपनिं

Latest Videos

'डॉक्टर जी' ने आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्म 'अनेक' के मुकाबले बेहतर ओपनिंग की है।  अनुभव सिन्हा के निर्देशन में पहली 'अनेक' इसी साल 27 मई को रिलीज हुई थी और पहले दिन इस फिल्म ने महज 1.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इतना ही नहीं, आयुष्मान की हिट फिल्मों 'विक्की डोनर', 'दम लगा के हइशा', 'बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावधान', और 'अंधाधुन' के मुकाबले भी 'डॉक्टर जी' ने शानदार ओपनिंग की है। इन फिल्मों ने पहले दिन क्रमशः 1.80 करोड़, 1.12 करोड़,  2.42 करोड़, 2.71 करोड़ और 2.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 

अजय, शाहिद की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग

अगर इस साल की अन्य फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' ओपनिंग कलेक्शन के मामले में अजय देवगन और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स की फिल्मों पर भारी पड़ी है। जी हां, फिल्म ने पहले दिन शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी', अजय देवगन स्टारर 'रनवे 34', अमिताभ बच्चन स्टारर 'झुण्ड', रणवीर सिंह स्टारर 'जयेशभाई जोरदार' और कंगना रनोट स्टारर 'धाकड़' से ज्यादा कमाई की है। इन फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन क्रमशः 2.93 करोड़, 3 करोड़, 1.38 करोड़, 3.25 करोड़ रुपए और 55 लाख रुपए था।

लो बजट की फिल्मों को उम्मीद की किरण

असिस्टेंट डायरेक्टर से डायरेक्टर बनी अनुभूति सिन्हा की फिल्म 'डॉक्टर जी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह और शीबा चड्ढा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। ना फिल्म के डायरेक्शन की ज्यादा तारीफ़ हो रही है और ना ही आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की और ना ही इसके म्यूजिक को कुछ खास बताया जा रहा है। बावजूद इसके इस सोशल कॉमेडी ड्रामा ने बेहतरीन ओपनिंग कर लो बजट की फिल्मों को एक उम्मीद की किरण दिखाई है।

और पढ़ें...

'हैरी पोटर' फिल्मों के दिग्गज एक्टर का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हेमा मालिनी की वजह से बर्बाद हुई थी शाहरुख़ खान की सुहागरात, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था?

Bigg Boss 16 से निकाले जाएंगे यौन शोषण का आरोप झेल रहे साजिद खान! दुविधा में फंसे सलमान

अक्षय की 'रामसेतु' और अजय की 'थैंक गॉड' को टक्कर देने आ रही साउथ के सुपरस्टार की फिल्म, आ गई रिलीज डेट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh