अजय देवगन की Drishyam 2 की सेंचुरी, बनीं 100 Cr क्लब में शामिल होने वाली इस साल की पांचवीं फिल्म

अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 7 दिन के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन ( Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 7 दिन के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस आंकड़े के साथ दृश्यम 2 को इस साल की पांचवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जो 7 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई। खबरों की मानें तो फिल्म ने सातवें दिन 9.20 करोड़ का बिजनेस किया और इसका 7 दिन का कलेक्शन करीब 105.24 करोड़ हो गया है। बता दें कि फिल्म का छठें दिन का ओवरऑल कलेक्शन 96.04 करोड़ रुपए था। डायरेक्टर अभिषेक पाठक की फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई करना शुरू कर दिया था। फिल्म में अजय के साथ तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव लीड रोल में हैं।


कुछ ऐसी रही दृश्यम 2 की हर दिन की कमाई
18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दृश्यम 2 को पहले ही दिन से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, शनिवार-रविवार 21.59 और 27.17 करोड़ की कमाई की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार-मंगलवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई। फिल्म ने सोमवार को 11.87 करोड़ और मंगलवार को 10.48 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने बुधवारको 9.55 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने 7 दिन में 105. 24 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। 

Latest Videos


साल की सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल दृश्यम 2
आपको बता दृश्यम 2 इस साल की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस लिस्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र टॉप पर है। फिल्म ने ओवरऑल 257 करोड़ का का बिजनेस किया। लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स है। फिल्म ने 252.90 करोड़ की कमाई की। वहीं, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 तीसरे नंबर है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 185.92 करोड़ रुपए कमाए। चौथी फिल्म आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी है, जिसने 129 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। पांचवें नंबर दृश्यम 2 है और असकी कमाई अभी भी जारी है। क्रिटिक्स का कहना है कि यदि कमाई की रफ्तार ऐसी ही रही तो ये फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को कुछ ही दिनों में पीछे छोड़ देगी। 

 

ये भी पढ़ें
इसलिए कहते हैं वरुण धवन को हिट मशीन, 10 साल के करियर में 2 को छोड़ जिस मूवी में किया काम वो रही HIT

8 PHOTOS में देखें अंदर से इतना आलीशान और स्टाइलिश है मलाइका अरोड़ा का घर, हर कोना है क्लासी

30 साल में सुनील शेट्टी ने की 100 से ज्यादा फिल्में, दर्जनभर भी BOX OFFICE पर नहीं हो पाई HIT

1 रोल के लिए अपने शरीर तक से खिलवाड़ तक चुके हैं ये 6 स्टार्स, इस एक्टर की हालत देख उड़ गए थे होश

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी