
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) मंडे टेस्ट में पास हो गई है। सोमवार के कलेक्शन को मिलाने के बाद इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपए के कलेक्शन का आंकडा पार कर लिया है। इसके साथ ही यह महज 4 दिन में इस साल की अब तक की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुईं चारों फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को 'दृश्यम 2' ने पटखनी दे दी है।
जल्दी धीमी नहीं होने वाली 'दृश्यम 2'
फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, "दृश्यम 2 का विजय अभियान जारी है। चौथे दिन (सोमवार) के ट्रेंड्स असाधारण रूप से बेहतर रहे। डबल डिजिट को छुआ। 75 करोड़ का आंकड़ा पार।100 करोड़ की ओर दौड़ रही। दृश्यम 2 जल्दी ही धीमी नहीं होने वाली। शुक्रवार को 15.38 करोड़, शनिवार को 21.59 करोड़, रविवार को 27.17 करोड़, सोमवार को 11.87 करोड़ रुपए कमाए, टोटल कलेक्शन 76.01 करोड़ रुपए हुआ।"
ये हैं बॉलीवुड की टॉप 6 फ़िल्में
'दृश्यम 2' इस साल अब तक की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी है। इस लिस्ट में करीब 257.44 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर अनुपम खेर स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स', तीसरे स्थान पर कार्तिक आर्यन अभिनीत 'भूल भुलैया 2', चौथे स्थान पर आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी', पांचवे स्थान पर 'जुग जुग जियो' और छठे स्थान पर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' हैं। इन फिल्मों ने क्रमशः लगभग 252.90 करोड़, 185.92 करोड़, 129.10 करोड़, 85.03 करोड़ और 78.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अगले दो दिन के कलेक्शन को मिलाने के बाद यह 'विक्रम वेधा' और 'जुग जुग जियो' को पछाड़कर इस साल की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो सकती है।
अक्षय कुमार की चारों फ़िल्में 75 करोड़ से नीचे
अक्षय कुमार की इस साल 4 फ़िल्में बड़े पर्दे पर आईं और चारों फ्लॉप रहीं। खास बात यह है कि उनकी एक भी फिल्म 75 करोड़ रुपए का आंकड़ा नहीं छू पाई। अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' ने लगभग 49.98 करोड़ रुपए, सम्राट पृथ्वीराज ने लगभग 68.56 करोड़, रक्षा बंधन ने करीब 44.39 करोड़ और 'राम सेतु' ने तकरीबन 71.62 करोड़ रुपए कमाए थे।
और पढ़ें...
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने कर ली शादी? VIRAL फोटो को देख फैन्स लगा रहे कयास
अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी की सभी फ़िल्में डिजास्टर, सिर्फ 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी ने बचा रखी है लाज
Tabassum Prayer Meet: फराह खान, सुनिधि चौहान समेत कई सेलेब्स ने दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि
'Taarak Mehta...' की बबिताजी का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, वैकेशन बीच में ही छोड़ लौटना पड़ रहा घर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।