सुशांत राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने वाला पैडलर गोवा से गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं भी मिलीं

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कथित रूप से एक्टर को ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के मुताबिक, सुशांत को ड्रग्स सप्लाई कराने वाले एक व्यक्ति समेत तीन लोगों को गोवा से पकड़ा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2021 12:16 PM IST / Updated: Mar 08 2021, 06:06 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कथित रूप से एक्टर को ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के मुताबिक, सुशांत को ड्रग्स सप्लाई कराने वाले एक व्यक्ति समेत तीन लोगों को गोवा से पकड़ा गया है। सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपी की पहचान हेमंत शाह उर्फ महाराज के रूप में हुई है।

बता दें कि पूछताछ के दौरान हेमंत का नाम सुशांत ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए अनुज केसवानी ने भी लिया था। हेमंत मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और पिछले कुछ सालों से गोवा में बिजनेस कर रहा था। उसके घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की है, जहां से LSD और 30 ग्राम चरस मिली है।

sushant singh rajput video from shuddh desi romance shared on twitter by  family account fans get emotional : सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने वीडियो  दिखाकर किया एक्टर को याद, देखकर भावुक

NCB की गोवा और मुंबई की संयुक्त ऑपरेशनल टीम ने माजल वाड़ो, असगांव में 7 और 8 मार्च की रात छापेमारी कर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। इनमें LSD के अलावा चरस 28 ग्राम, कोकीन 22 ग्राम, गांजा 1.1 किलो और 160 ग्राम साइकोट्रॉपिक पदार्थ बरामद किया है। इसके अलावा 500 ग्राम ब्लू क्रिस्टल साइकोट्रॉपिक पदार्थ भी मिला है। इसी मामले में दो अन्य विदेशी नागरिकों, उगोचुकु सोलोमन उबाबुको (नाइजीरिया) और जॉन इन्फिनिटी डेविड (कांगो) को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 10 हजार रुपए के भारतीय नोट भी मिले हैं। 

बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत की मौत के करीब दो महीने बाद उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली के खिलाफ पटना में केस दर्ज कराया था। इसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट से यह केस मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई थी। बाद में कोर्ट ने इस केस को CBI को सौंप दिया था। बाद में रिया के वॉट्सऐप चैट की जांच करने पर यह केस ड्रग्स एंगल की तरफ मुड़ गया। इसके बाद एनसीबी ने इस मामले में अब तक सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण की मैनेजर, अर्जुन रामपाल और रकुलप्रीत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। 


 

Share this article
click me!