सुशांत राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने वाला पैडलर गोवा से गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं भी मिलीं

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कथित रूप से एक्टर को ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के मुताबिक, सुशांत को ड्रग्स सप्लाई कराने वाले एक व्यक्ति समेत तीन लोगों को गोवा से पकड़ा गया है।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कथित रूप से एक्टर को ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के मुताबिक, सुशांत को ड्रग्स सप्लाई कराने वाले एक व्यक्ति समेत तीन लोगों को गोवा से पकड़ा गया है। सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपी की पहचान हेमंत शाह उर्फ महाराज के रूप में हुई है।

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए बुरी खबर, NCB ने किया ये चौंकाने वाला  खुलासा |know why ncb is not ready to close sushant singh case soon सुशांत  केस में बड़ी

Latest Videos

बता दें कि पूछताछ के दौरान हेमंत का नाम सुशांत ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए अनुज केसवानी ने भी लिया था। हेमंत मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और पिछले कुछ सालों से गोवा में बिजनेस कर रहा था। उसके घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की है, जहां से LSD और 30 ग्राम चरस मिली है।

NCB की गोवा और मुंबई की संयुक्त ऑपरेशनल टीम ने माजल वाड़ो, असगांव में 7 और 8 मार्च की रात छापेमारी कर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। इनमें LSD के अलावा चरस 28 ग्राम, कोकीन 22 ग्राम, गांजा 1.1 किलो और 160 ग्राम साइकोट्रॉपिक पदार्थ बरामद किया है। इसके अलावा 500 ग्राम ब्लू क्रिस्टल साइकोट्रॉपिक पदार्थ भी मिला है। इसी मामले में दो अन्य विदेशी नागरिकों, उगोचुकु सोलोमन उबाबुको (नाइजीरिया) और जॉन इन्फिनिटी डेविड (कांगो) को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 10 हजार रुपए के भारतीय नोट भी मिले हैं। 

Deepika, Sara and Shraddha Kapoor will be questioned today | आज होगी  दीपिका, सारा और श्रद्धा कपूर से पूछताछ, ड्रग्स मामले में होगा सबसे बड़ा  खुलासा | Hindi News, बॉलीवुड

बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत की मौत के करीब दो महीने बाद उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली के खिलाफ पटना में केस दर्ज कराया था। इसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट से यह केस मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई थी। बाद में कोर्ट ने इस केस को CBI को सौंप दिया था। बाद में रिया के वॉट्सऐप चैट की जांच करने पर यह केस ड्रग्स एंगल की तरफ मुड़ गया। इसके बाद एनसीबी ने इस मामले में अब तक सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण की मैनेजर, अर्जुन रामपाल और रकुलप्रीत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts