
मुंबई. बी-टाउन में अक्सर अपने बयानों को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाले एक्टर एजाज खान को NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एजाज खान का नाम सामने आया था। एनसीबी ने एक्टर को लेकर अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। बता दें कि एजाज बीते दिन राजस्थान से मुंबई लौटे और जहां पर NCB ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इनसे पहले एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी ड्रग्स केस में ही जेल की हवा खानी पड़ी थी। वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान एजाज खान ने कहा कि उन्हें डिटेन नहीं किया गया है, बल्कि वो खुद चलकर आए हैं और उन्हें एनसीबी दफ्तर में मिलने के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही एक्टर को जज के सामने पेश करने से पहले एनसीबी उन्हें जांच के लिए ले गई है।
नींद की गोली को लेकर एजाज क्या बोले?
वहीं, एजाज खान के घर मिली नींद की गोलियों को लेकर उनका कहना है कि उनकी पत्नी का मिसकैरिज हो गया था। इस वजह से वो थोड़ा डिप्रेश हो गई थीं तो वो ही उन गोलियों को नींद के लिए ले रही थीं।' बता दें कि उनके घर पर चार नींद की गोलियां मिली थी।
8 घंटे तक बटाटा से हुई पूछताछ
इससे पहले एनसीबी ने ड्रग लॉर्ड फारूख बटाटा से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की और फिर जाने दिया। फारूख के बेटे शादाब को पिछले हफ्ते ही एनसीबी ने एक छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था।. उसके पास से करीब 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स की खेप बरामद हुई थी। शादाब से पूछताछ के दौरान कई सेलिब्रिटी के नाम सामने आए थे।
साथी कंटेस्टेंट के साथ कर चुके हैं मारपीट
फिल्मों में काम करने के अलावा एजाज टीवी की दुनिया में भी काफी वक्त तक एक्टिव रहे हैं। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में वह अपने एक साथी कंटेस्टेंट के साथ मारपीट करने को लेकर सुर्खियों में रहे थे। बता दें कि इससे पहले एजाज फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। गौरतलब है कि एजाज खान बिग बॉस के सातवें सीजन का हिस्सा रहे थे।
मारपीट की वजह से शो से हुए थे बाहर
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 के अलावा उन्होंने 'कॉमेडी नाइट विद कपिल', 'करम अपना-अपना', 'कहानी हमारे महाभारत की' और 'रहे तेरा आशीर्वाद' जैसे सीरियलों में भी काम किया है। बिग बॉस में साथी कंटेस्टेंट के साथ मारपीट करने के बाद एजाज को शो से निकाल दिया गया था। जैसा कि शो में नियम है कि खिलाड़ी एक-दूसरे पर हाथ नहीं उठा सकते, ऐसे में ये नियम तोड़ना एजाज को तब भारी पड़ा था।
कपिल शर्मा शो को लेकर कही थी ये बात
एजाज अपनी परफॉर्मेंस या फिर अपनी हरकतों के चलते हमेशा ही विवादों में बने रहे हैं। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अपना एपिसोड प्रसारित नहीं होने के चलते एजाज ने आपत्ति दर्ज कराई थी। एजाज ने सोशल मीडिया के जरिए कपिल शर्मा शो पर जमकर भड़ास निकाली थी। एक्टर ने कहा था कि कपिल खुद को शाहरुख और सलमान खान की तरह समझने लगे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।