Drugs Case: दूसरे दिन NCB ने अनन्या से की 4 घंटे तक पूछताछ, आर्यन के साथ मिली चैट को लेकर पूछे कई सवाल

Published : Oct 22, 2021, 01:01 PM ISTUpdated : Oct 22, 2021, 07:05 PM IST
Drugs Case: दूसरे दिन NCB ने अनन्या से की 4 घंटे तक पूछताछ, आर्यन के साथ मिली चैट को लेकर पूछे कई सवाल

सार

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से शुक्रवार को 4 घंटे तक एनसीबी ने पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी ने अनन्या से ड्रग्स को लेकर उनकी आर्यन खान के साथ हुई चैटिंग को लेकर सवाल किए हैं। अनन्या को शुक्रवार को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो दोपहर ढाई बजे एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं।

मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी केस (Drugs Case) में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से शुक्रवार को 4 घंटे तक एनसीबी ने पूछताछ की। शाम करीब साढ़े 6 बजे अनन्या एनसीबी ऑफिस से अपने घर के लिए निकलीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी ने अनन्या से ड्रग्स को लेकर उनकी आर्यन खान के साथ हुई चैटिंग को लेकर सवाल किए हैं। अनन्या को शुक्रवार को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो दोपहर ढाई बजे एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं। बता दें कि आर्यन खान और अनन्या के बीच हुई चैट की कुछ डिटेल सामने आई हैं। इसी को लेकर एनसीबी ने गुरुवार को भी अनन्या से सवा 2 घंटे तक पूछताछ की थी। अनन्या पांडे से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अ‍हम हैं। 2018 से 2019 के बीच ये चैट्स गांजा को लेकर हुई हैं। एनसीबी के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, अनन्या की एक चैट में वो आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है और वो फिर से ट्राई करना चाहती हैं। 

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, एक चैट में आर्यन अनन्या से पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकती है क्या? इस पर अनन्या कहती हैं- मैं अरेंज कर दूंगी। गुरुवार को NCB ने अनन्या को यह चैट दिखाकर सवाल पूछा था। इस पर अनन्या सकपका गई थीं और उन्होंने कहा कि वो तो मजाक कर रही थीं। अनन्या ने कहा कि हमारे बीच जो भी बातचीत हुई वो सिगरेट को लेकर थी। जब अनन्या से पूछ गया कि उन्होंने ड्रग्स लिया है तो एक्ट्रेस ने साफ मना कर दिया। अब NCB को दोनों पर शक है कि ये ड्रग्स (गांजे) के बारे में ही बात कर रहे थे।

पूछताछ शुरू होते ही रो पड़ी थीं अनन्या : 
सूत्रों के मुताबिक, NCB ने गुरुवार को जैसे ही अनन्या से पूछताछ शुरू कि तो वो रो पड़ीं। इसके बाद उन्हें पानी दिया गया और दोबारा फिर पूछताछ शुरू हुई। हालांकि, एनसीबी के मुताबिक, उनके पास ऐसा कोई सबूत अभी तक नहीं है, जो ये कन्फर्म करे कि अनन्या ने आर्यन के लिए कभी कोई ड्रग अरेंज करवाई थी। 

अनन्या ने अपनी शूटिंग रीशेड्यूल की : 
एनसीबी से पूछताछ के चलते अनन्या पांडे का काम भी प्रभावित हुआ है। एनसीबी ने अनन्या का फोन जब्त कर लिया है। ऐसे में अनन्या ने अपनी टीम को उनके शूट्स को कुछ दिनों के लिए रीशेड्यूल करने के लिए कहा है। बता दें कि अनन्या पांडे और शाहरुख खान का बेटा आर्यन अच्छे दोस्त हैं। दोनों को कई बार साथ में भी देखा जा चुका है। 

अनन्या से पूछे गए थे ये सवाल : 
एनसीबी ने गुरुवार को अनन्या से करीब सवा 2 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान एनसीबी के समीर वानखेड़े ने आमने-सामने अनन्या से कई तीखे सवाल किए। एनसीबी ने अनन्या से पूछा-
- क्या आप आर्यन खान को जानती हैं? 
- क्या आपने आर्यन खान को ड्रग्स लेते देखा?
- आर्यन खान ने वो ड्रग्स किससे लिए थे? 
- क्या आपने भी आर्यन खान संग ड्रग्स ली थी? 
- क्या आपको इस बात की जानकारी है कि चरस गांजा सभी बैन ड्रग्स हैं? 
- आर्यन खान ड्रग्स लेते हैं या वो कभी ड्रग्स ले चुके हैं, क्या ये आपको पता है? 
- आपके और आर्यन के बीच कभी ड्रग्स को लेकर कोई बातचीत हुई? 
- क्या आप ऐसे किसी शख्स को जानती हैं जो ड्रग्स मुहैया करवाता है?

अनन्या बढ़ा सकती हैं आर्यन की मुश्किलें : 
सूत्रों के मुताबिक अनन्या पांडे से पूछताछ में एनसीबी आर्यन से जुड़ी हर एक बात की गहराई तक पहुंचना चाहती है। पूछताछ में अनन्या का कोई भी जवाब आर्यन की जमानत के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकता है। बताया जा रहा है कि NCB को ड्रग्स केस से जुड़ी सारी जानकारी 26 अक्टूबर तक को अदालत को सौंपनी हैं। ऐसे में अनन्या से पूछताछ में आर्यन के खिलाफ कोई भी जवाब आर्यन के जेल से छूटने में अड़ंगा लगा सकता है। 

26 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर सुनवाई : 
आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उनके वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। इस मामले की सुनवाई अब 26 अक्टूबर यानी मंगलवार को होगी। तब तक आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने जस्टिस नितिन सांबरे से बेल की सुनवाई के लिए तारीख मांगी थी। सतीश मानशिंदे ने इस शुक्रवार या अगले सोमवार को बेल पर सुनवाई की गुजारिश की थी। हालांकि, जस्टिस सांबरे ने आर्यन की जमानत पर सुनवाई अगले हफ्ते 26 अक्टूबर को तय की है।    

आर्यन की न्यायिक हिरासत अब 30 अक्टूबर तक : 
बता दें कि आर्यन खान 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 मिला है। वहीं, NCB की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। आर्यन, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट समेत सभी 8 आरोपियों को अब 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई के क्रूज कार्डेलिया से पकड़ा था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया था। 

ये भी पढ़ें-

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

कार के अंदर से ही कैमरे को घूरता दिखा करीना कपूर का छोटा बेटा, इस बार मां नहीं इनकी गोद में आया नजर

जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

 

PREV

Recommended Stories

200Cr पार करने वाली 2025 की 7वीं फिल्म धुरंधर, लिस्ट में देखें बाकी कौन सी फिल्में?
Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे