इस थ्रिलर फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी तारा सुतारिया, पहली बार निभाएंगी सोलो फीमेल लीड रोल

Published : Jul 18, 2022, 01:12 PM IST
इस थ्रिलर फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी तारा सुतारिया, पहली बार निभाएंगी सोलो फीमेल लीड रोल

सार

आखिरी बार टाइगर श्रॉफ स्टारर फ्लॉप फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आईं तारा सुतारिया इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उनकी अगली फिल्म 'अपूर्वा' को लेकर मेकर्स ने अनाउंसमेंट कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बतौर लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया की अगली फिल्म 'अपूर्वा' की अनाउंसमेंट हो चुकी है। मेकर्स ने 18 जुलाई को इस बारे में अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि इस फिल्म को निखिल नागेश भट्ट डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक रात में अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। इस थ्रिलर फिल्म में तारा एक्शन अवतार में नजर आ सकती है। फिल्म को मुराद खेतानी और स्टार स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।

इससे बेहतर स्क्रिप्ट की मांग नहीं कर सकती थी
फिल्म के बारे में बता करते हुए तारा सुतारिया कहती हैं, 'मैं अपने करियर में इससे बेहतर स्क्रिप्ट की मांग नहीं कर सकती थी। अपूर्वा का किरदार निभाने के बारे में सोचकर ही मुझे खुद पर गर्व होता है। मैं खुश हूं कि मैं परदे पर एक ऐसी महिला की कहानी पेश करते जा रही हूं जो अपनी बुद्धि और साहस से उन लोगों का सामना करेगी जो उसकी जान के पीछे पड़े हैं।'

मुराद खेतानी का शुक्रगुजार हूं
फिल्म के डायरेक्ट निखिल नागेश भट्ट इस बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'मैं सबसे पहले तो इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं जो उन्होंने इस स्क्रिप्ट पर और बतौर डायरेक्टर मुझ पर भरोसा जताया। यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो सभी दर्शकों को हैरान कर देगी।' बता दें कि यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। 

'एक विलन रिटनर्स' में आएंगी नजर
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो करियर की बात करें तो तारा ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'मरजावां', 'तड़प' और 'हीरोपंती 2' जैसी फिल्मों में नजर आई। तारा जल्द ही फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके अपोजिट अर्जुन कपूर होंगे। दोनों के अलावा इसमें जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी भी नजर आएंगे। मोहित सूरी निर्देशित यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

मिस वर्ल्ड से लेकर फोर्ब्स तक, जब प्रियंका चोपड़ा ने 8 बार किया देश का सिर गर्व से ऊंचा

बलात्कार, सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे ये 10 विवादित सीन लोगों ने मजे ले लेकर देखे, किसी ने विरोध तक नहीं किया

20 साल के बनते बिगड़ते रिश्ते के बाद शादी के बंधन में बंधी 52 साल की एक्ट्रेस, शेयर की बेडरूम फोटो

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम