Ek Villain Returns : टाइगर श्राफ ने दिशा पाटनी से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच दिया बड़ा हिंट, देखें पोस्ट

Published : Jul 30, 2022, 07:18 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 07:25 PM IST
Ek Villain Returns : टाइगर श्राफ ने दिशा पाटनी  से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच दिया बड़ा हिंट, देखें पोस्ट

सार

दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ अपने ब्रेक-अप की अफवाहों के कारण चर्चा में हैं। इस बीच, टाइगर ने दिशा की नई फिल्म, एक विलेन रिटर्न्स की जमकर तारीफ करते हुए एक नोट लिखा है। उनकी पोस्ट को दिशा पाटनी ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ek Villain Returns, Tiger Shroff favors Disha Patani : टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी  ( Tiger Shroff,Disha Patani ) इन दिनों ब्रेकअप की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। कई बड़े समाचार समूहों ने कथित तौर पर दिशा और टाइगर के अपने 6 साल के रिश्ते को खत्म करके अलग हो गए हैं। वहीं उनके ब्रेक की अफवाहों के बीच, दिशा की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स रिलीज़ हो गई है, वहीं टाइगर श्राफ ने इस फिल्म को लेकर चीयर किया है। उन्होंने अपना गर्लफ्रेंड की मूवी को हाइप करने से परहेज नहीं किया है। बागी 2 स्टार ने इस फिल्म की तारीफ करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

टाइगर श्रॉफ ने दिशा की 'एक विलेन रिटर्न्स' की जमकर तारीफ
एक विलेन रिटर्न्स में दिशा के अलावा अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम ( Arjun Kapoor, Tara Sutaria and John Abraham) भी हैं। शनिवार को, टाइगर ने इस फिल्म और उसकी स्टार कास्ट की जमकर तारीफ करते हुए इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और दिशा और अन्य को शुभकामनाएं दीं। पोस्टर को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, "कितनी एंटरटेनिंग फिल्म है, पूरी कास्ट की शानदार परफॉर्मेंस, बधाई हो दोस्तों!" उन्होंने फायर और दिल के इमोटिकॉन भी लगाए हैं। उन्होंने इस पोस्ट को  दिशा, अर्जुन, जॉन, तारा और मोहित सूरी को टैग किया। वहीं दिशा ने उनकी इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया है।

दिशा और टाइगर के ब्रेकअप पर जैकी श्रॉफ
हाल ही में, जब दिशा और टाइगर के ब्रेक अप की अफवाहें सामने आईं, तो जैकी श्रॉफ ने इस पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा कि दिशा और टाइगर दोनों दोस्त हैं और उन्होंने उन्हें एक साथ देखा है। श्रॉफ ने ये भी कहा था कि वह अपने बेटे की जिंदगी पर नजर नहीं रखते।  "वे (टाइगर और दिशा) हमेशा अच्छे फ्रेंड रहे हैं और अब भी दोस्त हैं। मैंने उन्हें एक साथ बाहर जाते देखा है। मुझे लगता है कि वे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वे काम के अलावा एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं।" उन्होंने यह भी कहा था कि दिशा के साथ भी उनका और आयशा श्रॉफ का अच्छा रिश्ता है।

और पढ़ें...

हुमा कुरैशी की बर्थडे पार्टी में पहुंची सुशांत की आखिरी गर्लफ्रेंड, शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं एकता कपूर

अगस्त में दांव पर लगे बॉलीवुड के 420 करोड़, अकेले आमिर के भरोसे 180 करोड़ की फिल्म

रश्मिका मंदाना ने फैशन वीक में पहली बार किया रैंप वॉक, तस्वीरों में क्यूटनेस देखकर हो जाएगा प्यार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई