कर्मचारियों की खातिर सालभर सैलरी नहीं लेंगी एकता कपूर, यशराज फिल्मस ने भी दी इतने करोड़ की मदद

Published : Apr 04, 2020, 02:30 PM IST
कर्मचारियों की खातिर सालभर सैलरी नहीं लेंगी एकता कपूर, यशराज फिल्मस ने भी दी इतने करोड़ की मदद

सार

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसके चलते बॉलीवुड में शूटिंग, इवेंट सबकुछ कैंसिल हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कामकाज ठप होने की वजह से अलग-अलग क्षेत्रों के डेली वर्कर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसके चलते बॉलीवुड में शूटिंग, इवेंट सबकुछ कैंसिल हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कामकाज ठप होने की वजह से अलग-अलग क्षेत्रों के डेली वर्कर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, दिहाड़ी मजदूरों की परेशनी को कम करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लगातार मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी के तहत एकता कपूर ने सालभर तक अपनी सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है, ताकि उनकी कंपनी में काम करने वाले मजदूरों पर इसका असर न पड़े। रहे हैं। 

 

एकता कपूर ने कहा है कि वे सालभर तक अपनी सैलरी नहीं लेंगी ताकि उनकी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करने वाले वर्कर्स पर लॉकडाउन का असर ना पड़े। एकता जो सैलरी नहीं लेंगी वह करीब 2.5 करोड़ रुपए है। एकता ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से देश में बुरे हालात हैं। ऐसे वक्त में हमें अगर आगे बढ़ना है तो एक ही रास्ता है, साथ-साथ आगे बढ़ने का। 

वहीं, इंडस्ट्री के सबसे पुराने और मशहूर स्टूडियो यशराज फिल्म्स ने डेलीवेज वर्कर्स के लिए 1.5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। यशराज स्टूडियो सिटिंग डिपार्टमेंट, कारपेंटर्स, लाइटिंग, जूनियर आर्टिस्ट, स्पॉट से जुड़े वर्कर्स के लिए 1.5 करोड़ की रकम देगा, ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना आए। इसके लिए यशराज बैनर हजारों डेली वेज वर्कर्स और उनके परिवारों तक जा रहा है, ताकि उनकी जरूरतें पूरी हो सकें। डेली वर्कर्स की मदद के लिए पैसे सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना