एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का कहर, 2500 करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान

दुनिया भर में इस समय कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर काबू पाने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया है। इस समय लॉकडाउन तीसरे चरण में पहुंच चुका है। इसका सीधा असर सभी इंडस्ट्री पर पड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 10:53 AM IST

मुंबई. दुनिया भर में इस समय कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर काबू पाने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया है। इस समय लॉकडाउन तीसरे चरण में पहुंच चुका है। इसका सीधा असर सभी इंडस्ट्री पर पड़ा है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री भी इससे नहीं बच पाई। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए देशभर में फिल्में रिलीज नहीं की जा रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो कोरोना के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का करोड़ों का नुकसान हुआ है। 

फिल्मों पर कोरोना का असर

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का सबसे पहले 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' पर देखने के लिए मिला। इसके बाद 24 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और 10 अप्रैल को रणवीर सिंह की फिल्म '83' रिलीज ही नहीं हो पाई है। बीते लगभग दो महीने से कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है और कम से कम अगले 2 महीने तक किसी फिल्म के रिलीज होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

ओवरसीज रेवन्यू का महत्व

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा की मानें तो कहा जा रहा है कि बॉलीवुड को कोरोना वायरस की वजह से 2500 करोड़ का नुकसान होने की आशंका है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि भारत में समस्याएं अधिक हैं, क्योंकि दुनिया भर के सिनेमाघरों को खोलना होगा। बड़ी हिंदी फिल्मों के कुल रेवन्यू में ओवरसीज रेवन्यू बड़ी भूमिका निभाता है।

फिल्म के बजट पर भी दिखेगा असर 

कोमल नाहटा ने आगे बताया कि अगर सिनेमाघर फिर से खुलते हैं तो यह संभावना नहीं है कि कमाई एक जैसी होगी। उन्होंने कहा कि चीनी सिनेमाघर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए टिकट बेच रहे हैं। यदि आप सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर टिकट बेच रहे हैं तो आपको एक सीट छोड़कर टिकट बेचना होगा। इससे 50 पर्सेंट की कमाई होगी और इसका फिल्म के बजट पर असर देखने के लिए मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस नुकसान के लिए बड़े फिल्ममेकर्स और स्टार्स को अपनी सैलरी में कटौती करनी पड़ सकती है, क्योंकि फिल्म के बजट की अधिकतम कमाई फिल्मस्टार्स के ही पास जाती है।

सोशल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म 

अगर देश की मौजूदा हालत को लेकर बात की जाए तो ये कोई नहीं कह सकता है कि चीजें कब सामान्य होंगी। इसके साथ ही सवाल यह भी है कि अगर सिनेमाघर खुलते हैं तो लोग फिल्म देखने के लिए आएंगे या नहीं। ऐसे में खबरें हैं कि कई फिल्में 'अंग्रेजी मीडियम' की तरह ही ओटीटी रिलीज का विकल्प चुन रही हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Share this article
click me!