मां को पैसे देने के बाद अंकल ने मेरी जांघ को सहलाया, एक्ट्रेस Kubbra Sait को 17 साल में खोनी पड़ी थी वर्जनिटी

Published : Jun 05, 2022, 01:48 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 07:03 PM IST
 मां को पैसे देने के बाद अंकल ने मेरी जांघ को सहलाया, एक्ट्रेस Kubbra Sait को 17 साल में खोनी पड़ी थी वर्जनिटी

सार

 कुब्रा ने यह भी कहा कि इस दुर्व्यवहार के दशकों बाद उनकी मां ने हाल ही में उनसे माफी मांगी है। कुब्रा के साथ तकरीबन ढाई साल तक एक फैमिली फ्रेंड  ने दुर्व्यवहार किया, जिसे उन्होंने अपनी किताब में 'एक्स' कहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kubbra Sait Sexual Abused By Family frind :  कुब्रा सैत ( Kubbra Sait) ने अपनी नई किताब ओपन बुक: नॉट काफ़ी ए मेमॉयर में बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने कहा कि एक किशोरी के रूप में उनका यौन शोषण किया गया था। एक्ट्रेस ने अपने परिवार को मुश्किलों से बचाने के लिए बहुत कम उम्र में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और यौन शोषण के बारे में बात की है। 

कुब्रा सैत ने अपनी किताब में लिखा है कि कई साल तक उसके अपने घर में मां की जानकारी होते हुए उनके साथ यौन शोषण किया गया था। कुब्रा ने यह भी कहा कि इस दुर्व्यवहार के दशकों बाद उनकी मां ने हाल ही में उनसे माफी मांगी है। कुब्रा के साथ तकरीबन ढाई साल तक एक फैमिली फ्रेंड  ने दुर्व्यवहार किया, जिसे उन्होंने अपनी किताब में 'एक्स' कहा है। 

यौन शोषण के समय कुब्रा की उम्र केवल 17 साल 
अपनी बुक में दर्दनाक एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए, कुब्रा ने लिखा, वह केवल 17 वर्ष की थी, जब उसे मानसिक और शारीरिक तकलीफों  का सामना करना पड़ा था। कुब्रा ने बताया कि वह अपनी फैमिली के साथ बैंगलोर के एक रेस्तरां में तकरीबन हर दिन जाती थी। इस दौरान रेस्टारेंट मालिक उसके और उसके भाई दानिश हमारी फैमिली के करीब आ गए थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी मां की मुश्किल वक्त में पैसो से मदद की थी। कुब्रा ने कहा कि इस 'मदद' के तुरंत बाद, उस आदमी ने मेरा यौन शोषण करना शुरू कर दिया। उसने यह भी जिद की कि वह उसे अंकल न कहे।

पैसे देते ही उसने मेरी जांघों को सहलाया
“जब मम्मा ने उस पैसे को लेकर चैन की सांस ली, तो मैंने भी आह भरी थी। दरअसल उसका एक हाथ कार की पिछली सीट पर मेरी जांघ पर फिसल रहा था। उसने मेरी ड्रेस को सरका दिया था। एक्स, जो अब मेरे अंकल नहीं थे, मेरी जांघ को सहलाते हुए मुस्कुराए। मैं उस पल में खामोश थी... वह हमारे घर में बार-बार आने लगा, और मम्मा उसके साथ हँसती और उसके लिए खाना बनाती। वही मम्मा के सामने, वह मेरे गाल को चूमता और कहता, '‘Oh my Kubrati, you’re my favourite little one’। इस तरह मैंने तकरीबन ढाई साल तक उसके ज्यादातियों को बरदास्त किया । 

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj Day 2 Collection: KGF Chapter 2 के आसपास भी नहीं अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए कितनी रही कमाई?

कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस

Sidhu Moose Wala की हत्या पर सारा अली खान का ऐसा रिएक्शन देख भड़के लोग, बोले- बेवकूफ को पता भी है वह कौन था?

KK की मौत के बाद विवादित बयान देना पड़ा सिंगर को भारी, लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि अब माफ़ी मांगते फिर रहे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई