इस दिन होगी Farhan Akhtar और शिबानी दांडेकर की शादी, जावेद अख्तर ने बताया- तैयारी में जुटे हैं वेडिंग प्लानर्स

Published : Feb 04, 2022, 12:09 AM ISTUpdated : Feb 04, 2022, 12:12 AM IST
इस दिन होगी Farhan Akhtar और शिबानी दांडेकर की शादी, जावेद अख्तर ने बताया- तैयारी में जुटे हैं वेडिंग प्लानर्स

सार

फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने कन्फर्म कर दिया है कि उनका बेटा शिबानी दांडेकर के साथ शादी करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि शादी की जो तैयारियां हैं वो वेडिंग प्लानर्स देख रहे हैं।

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) ने गोवा में मलयाली और बंगाली रीति-रिवाज से शादी की। अब सबकी नजर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी पर टिकी है। ये कपल कब शादी करने वाले हैं इसका खुलासा जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने किया है। 

फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने कन्फर्म कर दिया है कि उनका बेटा शिबानी दांडेकर के साथ शादी करने जा रहा है। 21 फरवरी को फरहान अपने पार्टनर शिबानी के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इसके बाद परिवार और करीबी दोस्तों के लिए जावेद अख्तर के घर पर पार्टी रखी जाएगी। मशहूर लिरिक्स राइटर ने इस बात पर मुहर लगा दी है।

वेडिंग की हो रही तैयारी

बॉम्बे टाइम्स ने बातचीत में जावेद अख्तर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जी हां, इनकी शादी हो रही है। शादी की जो तैयारियां हैं वो वेडिंग प्लानर्स देख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ ही लोगों को इन्वाइट किया गया है। वहीं शिबानी को लेकर उन्होंने कहा, 'वो बहुत प्यारी लड़की है। फरहान और वो काफी अटैच्ड हैं। हम सभी उसको बेहद पसंद करते हैं।'

फरहान करने जा रहें दूसरी शादी

बता दें कि फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर एक-दूसरे को लंबे समय डेट कर रहे हैं। कुछ समय तक सबसे छुपाने के बाद दोनों ने साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। फरहान की ये दूसरी और शिबानी की पहली शादी होगी।  फरहान अख्तर पत्नी अधुना से अलग हो चुके हैं। दोनों की 2000 में शादी हुई थी और ये 17 साल चली। 2017 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था।इनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं।

और पढ़ें:

EKTA KAPOOR ने रिएलिटी शो 'लॉकअप' का फर्स्ट लुक किया जारी, KANGANA RANAUT के ग्लैमरस LOOK देख लोग हुए हैरान

Victoria Beckham 25 सालों से हर दिन खाती हैं एक जैसा खाना, पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम का झलका दर्द

हार्ट सर्जरी के बाद Sunil Grover हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, फैंस को इस अंदाज में किया शुक्रिया

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण