रिहाना के बाद अब किसान आंदोलन पर रोहित शर्मा को कंगना ने लगाई लताड़, 'धोबी के कुत्ते' से की तुलना

किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने ट्वीट किया था कि 'हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये मुद्दा गरमा गया है। बॉलीवुड भी दो भागों में बंट गया है। कोई इनके सपोर्ट में अपनी बातें कर रहा है तो कोई भारत के पक्ष में कह रहा है कि ये भारत का अंतरिम मामला है।

मुंबई. किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने ट्वीट किया था कि 'हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये मुद्दा गरमा गया है। बॉलीवुड भी दो भागों में बंट गया है। कोई इनके सपोर्ट में अपनी बातें कर रहा है तो कोई भारत के पक्ष में कह रहा है कि ये भारत का अंतरिम मामला है। इसमें बाहर के लोग दखल ना दें। अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित कई एक्टर्स ने भारत के लोगों से एकजुट रहने की अपील की है।  इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटर्स के ट्वीट्स भी सामने आए हैं। अब रोहत शर्मा ने ट्वीट किया, जिस पर कंगना ने निशाना साधा और फिर बाद में उसे डिलीट भी कर दिया।

रोहित शर्मा ने किया ये ट्वीट 

Latest Videos

रोहित शर्मा ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया, 'भारत हमेशा तब मजबूत हुआ है जब हम सब एकजुट होकर रहे हैं और समाधान निकालन वक्त की मांग है। हमारे किसान हमारे राष्ट्र की भलाई में बहुत अहम रोल निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई समाधान निकालने में अपना रोल बखूबी निभाएगा।'

 

kangana tweet

कंगना ने क्रिकेटर्स पर साधा निशाना, की 'धोबी के कुत्ते' से तुलना

कंगना रनोट ने भारतीय क्रिकेटर्स की 'धोबी के कुत्ते' से तुलना करते हुए ट्वीट किया, 'सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं? किसान ऐसे कानूनों के खिलाफ क्यों होंगे जो उनकी भलाई के लिए हैं। ये आतंकी हैं जो बवाल मचा रहे हैं, कह दो ना इतना डर लगता है?' हालांकि, कंगना के इस ट्वीट को ट्विटर ने डिलीट कर दिया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना