कई बार हुआ रेप, बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, अब Cannes में दिखाई जाएगी आदिवासी लड़की पर बनी फिल्म

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिंदी के अलावा कई  रीजनल फिल्म्स को भी स्क्रीनिंग किया जाता है। 12 जुलाई को होने वाले इस फेस्टिवल में फिल्म धूम्ककुड़िया की स्क्रीनिंग होगी। धूम्ककुड़िया 14 साल की आदिवासी लड़की की कहानी है, जिसका 100 से ज्यादा बार रेप हुआ था। इस फिल्म को 84 देशों में अब तक 60 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2021 11:16 AM IST

मुंबई. कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिंदी के अलावा कई  रीजनल फिल्म्स को भी स्क्रीनिंग किया जाता है। 12 जुलाई को होने वाले इस फेस्टिवल में फिल्म धूम्ककुड़िया की स्क्रीनिंग होगी। धूम्ककुड़िया 14 साल की आदिवासी लड़की की कहानी है, जिसका 100 से ज्यादा बार रेप हुआ था। फिल्म के डायरेक्टर नंदलाल नायक ने बताया कि फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। नंदलाल 2003 में अमेरिका से आदिवासी लोक संगीत के रिसर्च के सिलसिले में अपने गांव आए थे। इस दौरान वो 14 साल की एक लड़की से मिले थे। उन्होंने जब लड़की से बातचीत की तो उसनं बताया कि उसे मानव तस्करी के जरिए दिल्ली लाया गया था। बता दें कि फिल्म की शूटिंग 52 दिनों में झारखंड के कई इलाकों में की गई। इस फिल्म को 84 देशों में अब तक 60 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।


100 से ज्यादा बार रेप
डायरेक्टर ने बताया- मुझे लड़की ने बताया कि उसे कई बार बेचा गया। यही नहीं उसके साथ 100 से ज्यादा बार उसके साथ रेप किया गया। जब वो प्रेग्नेंट हुई तो उसे एक जगह पर बंद कर दिया गया था। यहां एक बाथरूम में उसने बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद बच्चे को सूटकेस में बंद कर वो वहां से किसी तरह भाग गई। उसने रांची की ट्रेन पकड़ी, इसके बाद लंबा सफर तय करने के बाद अपने गांव पहुंची थी। 

Latest Videos


डायरेक्टर डिप्रेशन में
नंदलाल ने इंटरव्यू में बताया था- लड़की की कहानी सुनकर वो खुद डिप्रेशन में चले गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी रिसर्च छोड़कर फिल्म बनाने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं जब उन्होंने फिल्म बनाने के लिए मदद मांगी तो किसी ने उनकी मदद नहीं की। बता दें कि फिल्म बनाने के लिए उन्होंने अपनी पूरी सेविंग 3.5 करोड़ रुपए खर्च किए। हालांकि, ये पैसे काफी नहीं थे, इसके बाद सुमित अग्रवाल ने उनकी मदद की थी। फिल्म में लीड रोल में रिंकल कच्चप और प्रद्युमन नायक हैं। फिल्म के ज्यादातर एक्टर एनएसडी से ही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Funeral: लड़खड़ाते कदम-नम आंखे...भाई को अंतिम विदाई दे रो पड़े जिमी टाटा
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?