सोनू सूद से प्रेरणा लेकर फिल्म मेकर अजय धामा कोरोना महामारी में कर रहे जरूरतमंद लोगों की मदद

कोरोना महामारी की शुरुआत से ही एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। तब से लेकर अब तक सोनू सूद लाखों लोगों की मदद कर चुके हैं। सोनू सूद से प्रेरणा लेकर फिल्ममेकर अजय धामा भी कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं। 

मुंबई। कोरोना महामारी की शुरुआत से ही एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। तब से लेकर अब तक सोनू सूद लाखों लोगों की मदद कर चुके हैं। सोनू सूद से प्रेरणा लेकर फिल्ममेकर अजय धामा भी कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अजय धामा ने कहा कि लोगों की मदद करने के लिए उन्हें सोनू सूद से प्रेरणा मिली। 

दूरदराज के इलाकों तक पहुंचना हमारा मकसद : 
अजय धामा के मुताबिक, सोनू ने मुझे प्रेरित किया और इसे हासिल करने में मेरी मदद भी की। पिछले कई महीनों में जब हम कोरोना राहत के लिए काम कर रहे थे, हमने देखा कि लोगों की जिंदगी कितनी कठिन हो गई है। खासकर हमारे देश के अंदरूनी इलाकों और दूरदराज के गांवों में। मेरा एकमात्र मकसद उन लोगों तक पहुंचना है, जिनको मदद की जरूरत है और सोनू सूद जो काम कर रहे हैं, उसमें और तेजी लाना है।

Latest Videos

अजय धामा कोरोना काल के दौरान राहत कार्य में लगे लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अंदरूनी हिस्सों में मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने के लिए वे आगे बढ़े थे। उन्होंने यूपी के बागपत, शामली और हरियाणा के कुछ इलाकों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, एन-95 मास्क, डिजिटल थर्मामीटर, रबर हैंड ग्लव्स और दवाइयों वाली किट भेजी थी। अजय धामा लगातार सोनू की मदद करते हैं। उनका मकसद देश के उन दूरदराज वाले गांवों तक पहुंचना है, जहां मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh