डायरेक्टर ने की मंदिरों से अपील, कहा-भगवान के नाम पर मिले सोने को लोगों की मदद के लिए करें दान

Published : May 15, 2020, 01:54 PM IST
डायरेक्टर ने की मंदिरों से अपील, कहा-भगवान के नाम पर मिले सोने को लोगों की मदद के लिए करें दान

सार

कोरोना वायरस से दुनिया जूझ रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार लोगों से फंड इकट्ठा कर रही है। तमाम स्टार्स ने सरकार और लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और काफी डोनेशन भी दिया। 

मुंबई. कोरोना वायरस से दुनिया जूझ रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार लोगों से फंड इकट्ठा कर रही है। तमाम स्टार्स ने सरकार और लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और काफी डोनेशन भी दिया। इस बीच फिल्ममेकर सुभाष घई ने पीएम मोदी से सवाल किया और ट्वीट में मंदिरों से सोना दान करने की अपील की। उन्होनें सभी मंदिरों से लोगों की मदद की गुहार लगाई है। 

सुभाष घई ने किया ये ट्वीट

फिल्‍ममेकर ने ट्वीट किया, 'क्‍या हमारे भगवानों के मंदिरों के पास पहुंचने का यह सही समय नहीं है? बड़े गोल्‍ड रिजर्व वाले सभी संपन्न मंदिरों को सरकार को सरेंडर करना चाहिए और 90% गोल्‍ड को लोगों की मदद के लिए डोनेट करना चाहिए। उन्‍हें यह सब सिर्फ भगवान के ही नाम पर लोगों से मिला है ना?'

 

ऐसा है लोगों का रिएक्शन 

सुभाष घई के ट्वीट को देखने के बाद लोग इस ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं। लोग चर्च और मस्जिदों से भी इसमें शामिल होने को कह रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो ट्वीट को लेकर घई पर ही निशाना साध रहे हैं। हाल ही में सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा था, हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि आर्थिक रूप से लॉकडाउन ने इंडस्ट्री को प्रभावित किया है। वहीं, कुछ ट्रेड एनालिस्ट का मानना था कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अब तक 2500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। 

सिनेमा के दोबारा खुलने का इंतजार

सुभाष घई ने आगे कहा था कि यह पूरी इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका था लेकिन इससे सभी साथ मिलकर लड़ेंगे। मेकर्स सिनेमा के दोबारा खुलने का इंतजार कर रहे हैं और वे फिर से फिल्‍म रिलीज करने के लिए भी तैयार हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक