
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) सीजन 12 विवादों में फंस गया है। महाराष्ट्र में बीजेपी के एक विधायक ने मंगलवार को केबीसी और इसके होस्ट अमिताभ बच्चन पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी नेता अभिमन्यु पवार ने लातूर जिल के आउसा में बिग बी और सोनी टीवी के खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड के दौरान हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला सवाल पूछा गया। हिंदुओं और बौद्धों के बीच सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश...
अभिमन्यु पवार का आरोप है कि केबीसी में हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करने के साथ ही बौद्धों और हिंदुओं के बीच सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। इस एपिसोड में बच्चन के साथ हॉट सीट पर सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन और अभिनेता अनूप सोनी थे, जिनसे 6.40 लाख रुपए मूल्य का प्रश्न पूछा गया था।
इस सवाल पर हुआ बवाल :
अमिताभ बच्चन ने सवाल में पूछा- 25 दिसंबर 1927 को डॉ बीआर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाईं? जवाब में ऑप्शन में विष्णु पुराण, भगवदगीता, ऋग्वेद और मनुस्मृति का नाम था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को बताया कि डॉ. अंबेडकर ने जिस मनुस्मृति की निंदा की थी, उसकी कॉपियां 1927 में कैसे जलाई गईं। सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू हो गया और यूजर्स ने कहा कि ये हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाना है। पवार का कहना है कि सवाल के सभी विकल्प हिंदू धर्म से संबंधित हैं। इससे साफ है कि इस सवाल का मकसद हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना था।
केबीसी को कम्युनिस्टों ने किया हाईजैक :
इस एपिसोड के टेलीकास्ट होते ही विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट किया था- केबीसी को कम्युनिस्टों ने हाईजैक कर लिया है। मासूम बच्चे यह सीखें कि कल्चरल वॉर कैसे जीतना है। इसे कोडिंग कहते हैं। विवेक के अलावा कई और यूजर्स भी इस पर सवाल पूछ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इस ऑप्शन में सिर्फ एक धर्म विशेष की पुस्तकों का जिक्र किया गया है। जो गलत है।
लखनऊ में भी केबीसी के खिलाफ केस दर्ज :
इतना ही नहीं, लखनऊ में भी अमिताभ बच्चन और KBC के मेकर्स के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। शो के दौरान अंबेडकर और मनुस्मृति को लेकर पूछे गए सवाल पर ही बिग बी और KBC के मेकर्स पर यह कार्रवाई की गई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।