MP के मंत्री ने कंगना को कहा नाचने वाली तो धाकड़ गर्ल ने दिया करारा जवाब, बोली- हड्डियां भी तोड़ती हूं

Published : Feb 20, 2021, 10:29 AM ISTUpdated : Feb 20, 2021, 11:52 AM IST
MP के मंत्री ने कंगना को कहा नाचने वाली तो धाकड़ गर्ल ने दिया करारा जवाब, बोली- हड्डियां भी तोड़ती हूं

सार

कंगना रनोट ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे की अपमानजनक टिप्पणी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वह एक राजपूत महिला हैं जो हड्डियां तोड़ती हैं। बता दें कि कांग्रेस एमएलए सुखदेव पांसे ने कंगना के लिए हाल ही में आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए थे। उन्होंने कलेक्टर के सामने कंगना को नाचने-गाने वाली कह दिया था। दरअसल पिछले दिनों सारनी में कांग्रेस कार्यकर्ता कंगना की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने पहुंचे थे। बता दें कि इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।

मुंबई. कंगना रनोट (kangana ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। इन सबसे के बावजूद वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं।  कंगना ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे की अपमानजनक टिप्पणी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वह एक राजपूत महिला हैं जो हड्डियां तोड़ती हैं। बता दें कि कांग्रेस एमएलए सुखदेव पांसे ने कंगना के लिए हाल ही में आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए थे। उन्होंने कलेक्टर के सामने कंगना को नाचने-गाने वाली कह दिया था। दरअसल पिछले दिनों सारनी में कांग्रेस कार्यकर्ता कंगना की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।


इस लाठीचार्ज में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। इसी घटना का विरोध करने कांग्रेस रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची थी। ज्ञापन देने के दौरान ही पानसे ने कलेक्टर से अपनी बात कहते हुए कंगना को नाचने गाने वाली कह दिया। पानसे ने कलेक्टर से कहा कि पुलिस को कंगना की कठपुतली नहीं बनना चाहिए, क्योंकि, सरकारें आती-जाती रहती हैं। 


पानसे द्वारा किए गए कमेंट पर कंगना ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया।  कंगना ने ट्वीट कर लिखा- चाहे जो कोई भी हो, क्या वह यह जानता है कि मैं कोई दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं.. मैं अपनी तरह की केवल इकलौती हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो (खान / कुमार) की फिल्में करने से इनकार कर दिया, जिसने पूरे बुलीवुडिया गैंग के पुरुषों-महिलाओं को अपने खिलाफ कर लिया। मैं एक राजपूत महिला हूं, मैं हड्डियां तोड़ती हूं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक