'यारों दोस्ती बड़ी हसीन है...' बॉलीवुड के इन गानों के साथ फ्रेंडशिप डे को बनाएं खास

Published : Aug 02, 2019, 12:43 PM IST
'यारों दोस्ती बड़ी हसीन है...' बॉलीवुड के इन गानों के साथ फ्रेंडशिप डे को बनाएं खास

सार

बॉलीवुड में दोस्ती हमेशा से ही एक हिट फॉर्मूला रहा है। हिंदी सिनेमा में कोई त्योहार हो या फिर कोई रिश्ता हर मौके को बखूबी दिखाया जाता है।

मुंबई. बॉलीवुड में दोस्ती हमेशा से ही एक हिट फॉर्मूला रहा है। हिंदी सिनेमा में कोई त्योहार हो या फिर कोई रिश्ता हर मौके को बखूबी दिखाया जाता है। फिर चाहे वो फिल्म के माध्यम से दिखाना हुआ है या फिर गाने के जरिए। दरअसल, 4 अगस्त रविवार को फ्रेंडशिप डे है। ऐसे मौके पर आप इन गानों को सुनकर इस बेहतरीन को और भी खास मना सकते हैं।

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...फिल्म 'शोले'

'यारों दोस्ती बड़ी हसीन हैं...' एलबम

'तेरा यार हूं मैं...' फिल्म 'सोनू के टिटू की स्वीटी' 

'ये दोस्ती तेरे दम से...' फिल्म 'दोस्ती फ्रेंड्स फोरऐवर'


 
'चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे...' फिल्म 'दोस्ती'

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना