Gadar की सकीना को इस शख्स ने दिया शादी का प्रपोजल, जवाब में Ameesha Patel ने कही ये बात

पॉपुलर फिल्म 'गदर' (Gadar 2) की एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को हाल ही में पॉलिटिशियन रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने शादी का प्रपोजल दिया था। सोशल मीडिया पर भी इस खबर को लेकर काफी चर्चा थी। फैसल पटेल के शादी के प्रस्ताव को लेकर अमीषा पटेल ने अब चुप्पी तोड़ी है। 

मुंबई। पॉपुलर फिल्म 'गदर' (Gadar 2) की एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को हाल ही में पॉलिटिशियन रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने शादी का प्रपोजल दिया था। सोशल मीडिया पर भी इस खबर को लेकर काफी चर्चा थी। फैसल पटेल के शादी के प्रस्ताव को लेकर अमीषा पटेल ने अब चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि अमीषा पटेल इन दिनों सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग कर रही हैं। इस मूवी का पहला शेड्यूल हिमाचल प्रदेश में शूट हुआ है। 

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का नाम अब तक कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। कुछ दिनों पहले, फैसल पटेल ने ट्विटर पर पब्लिकली अमीषा पटेल के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिससे लोगों को लगने लगा था कि इनके बीच कहीं कुछ चल तो नहीं रहा। दरअसल, अमीषा पटेल ने 30 दिसंबर, 2021 को सोशल मीडिया पर फैसल को जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था- हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग, लव यू आपका साल शानदार रहे। इसके बाद फैसल ने जवाब में कहा था- मैं ऑफिशियली प्रस्ताव दे रहा हूं। मुझसे शादी करोगी?

Latest Videos

मैं सिंगल रहकर ही खुश हूं : 
इसके जवाब में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा- फैसल और मैं एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। मैं उनकी और उनकी बहन की दोस्त हूं। वो पोस्ट हमारे बीच सिर्फ एक मजाक के लिए था। मैं सिंगल हूं और सिंगल रहकर खुश हूं। मुझे अभी किसी भी तरह के रिश्ते में पड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बता दें कि अमीषा और फैसल पटेल के मैरिज प्रपोजल के वायरल होने के बाद फैसल ने अपना कमेंट हटा दिया था। इस पर अमीषा पटेल ने कहा- मैंने फैसल से कहा था कि आपको कमेंट नहीं हटाना था। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों के फोन आने शुरू हो गए थे। 

मेरी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं : 
फैसल पटेल के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए अमीषा (Ameesha Patel) ने कहा- हम दोनों का पॉलिटिकल बैकग्रांउड है। मेरे दादा, बैरिस्टर रजनी पटेल ने इंदिरा गांधी के साथ काम किया था, जबकि अहमद पटेल ने सोनिया गांधी के साथ काम किया है। हमारे परिवार एक-दूसरे को तीन पीढ़ियों से जानते हैं। मैं अहमद चाचा के बेहद करीब थी। फैसल और मेरे कॉमन फ्रेंड भी हैं। मैं जानती हूं कि कई सेलेब्स लेट शादियां कर रहे हैं, लेकिन मेरी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं सिंगल रहकर खुश हूं और अपनी मर्जी से अपना काम करती हूं। 

गदर 2 में नजर आएंगी अमीषा पटेल : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा (Ameesha Patel) फिलहाल गदर 2 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा एक्टर उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। उत्कर्ष डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं और फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे जीते के किरदार में नजर आ चुके हैं। गदर 2 में तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेंगे। बता दें कि 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म गदर में कहानी जहां छोड़ी गई थी वहीं से इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इससे पहले सनी देओल ने 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर गदर 2 का मोशन पोस्टर रिलीज किया था। 

ये भी पढ़ें :
RD Burman Death Anniversary: मौत के बाद बैंक लॉकर के जरिए हुआ था ऐसा खुलासा, चौंक गया था हर कोई

क्या Sunny Deol की हीरोइन को फिर हुआ प्यार, इनसे भी पहले जुड़ चुका नाम, एक की वजह से खानी पड़ी थी चप्पल

Nirupa Roy Birthday: Amitabh Bachchan की ऑनस्क्रीन मां को इत्तेफाक से मिली थी पहली फिल्म, दिलचस्प है किस्सा

Aditya Pancholi Birthday: 20 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे आदित्य पंचोली, दो बार रेप का लग चुका आरोप

बच्चों को अकेला छोड़ Kareena Kapoor बहन संग आइसक्रीम खाती आई नजर, यूं मुंह बनाती दिखी Karisma Kapoor

Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती