महीनाभर भी नहीं हुआ शादी को और गौहर खान ने पति को लेकर किया ये खुलासा, दोनों में है 12 साल का अंतर

गौहर खान ने खुद से 12 साल छोटे कोरियोग्राफर जैद दरबार से 25 दिसंबर को शादी की थी। शादी के बाद पहली बार उन्होंने पति को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में शादी के बाद लाइफ में आए बदलावों के बारे में बात की। गौहर ने कहा कि वो खुश हैं कि उन्होंने जैद से शादी की और सुसराल में उन्हें परिवार में बहुत प्यार मिल रहा है। जैद का परिवार पुरानी सोच वाला नहीं है कि बहू को ऐसे होना चाहिए या वैसे होना चाहिए। गौहर ने पति जैद की तारीफ करते हुए कहा- मैंने जिंदगी में कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे पति के रूप में जैद मिले हैं। 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (gauahar khan) की फिल्म तांडव (film tandav) इन दिनों विवादों में फंसी हुई है। फिल्म पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप के बाद अब यूपी में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसी बीच गौहर ने अपनी पशर्नल लाइफ को लेकर एक इंटरव्यू भी दिया है। बता दें कि गौहर ने खुद से 12 साल छोटे कोरियोग्राफर जैद दरबार (zaid darbar) से 25 दिसंबर को शादी की थी। शादी के बाद पहली बार उन्होंने पति को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।


उन्होंने एक इंटरव्यू में शादी के बाद लाइफ में आए बदलावों के बारे में बात की। गौहर ने कहा कि वो खुश हैं कि उन्होंने जैद से शादी की और सुसराल में उन्हें परिवार में बहुत प्यार मिल रहा है। जैद का परिवार पुरानी सोच वाला नहीं है कि बहू को ऐसे होना चाहिए या वैसे होना चाहिए। गौहर ने शादी की तैयारियों की कई जिम्मेदारियां खुद उठाईं थी, इस पर  उन्होंने कहा- मुझे डर लगने लगा था कि मैं कुछ ज्यादा जिम्मेदारियां ना उठा लूं कि परिवार में दूसरे लोगों को नाराज कर दूं। 

Latest Videos

gauhar khan and zaid darbar soon to get married say ismail darbar | गौहार  खान और जैद के रिश्ते पर इस्माइल दरबार ने तोड़ी चुप्पी, नवंबर में हो सकती है  शादी |
गौहर ने पति जैद की तारीफ करते हुए कहा- मैंने जिंदगी में कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे पति के रूप में जैद मिले हैं। आपको बता दें कि कपल में तकरीबन 12 साल का अंतर है। गौहर 37 साल की हैं जबकि जैद 25 साल के है। जैद ने कहा कि शादी के बाद उनकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है। हां उन्हें ये महसूस होता है कि उनकी शादी हो गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग