
मुंबई. 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को पोर्न वीडियो शूट और अपलोड करने के मामले में फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। लगभग 5 महीने बाद उन्हें जमानत मिली है। मुंबई के गोरेगांव की सेशंस कोर्ट ने गहना को पॉर्नोग्रफी संबंधित मामले में जमानत दी है। उनके प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है। गहना के प्रवक्ता ने बताया- 5 महीने बाद उनको जमानत मिल गई है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण कोर्ट बंद था इसलिए मामला अटका हुआ था। मई से जून के पहले हफ्ते तक कोर्ट की छुट्टियां थीं और आखिरकार उन्हें जमानत मिल गई। गहना को फिलहाल देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं हैं।
गहना पर आरोप
बता दें कि गहना पर आरोप था कि उन्होंने 85 से ज्यादा एडल्ट वीडियो बनाए और उन्हें वेबसाइट पर शेयर भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस था, जहां वेब सीरीज और सीरियल के नाम पर पॉर्नोग्राफी वीडियो बनाया जाते थे और अपलोड किए जाते थे। हालांकि, गहना की टीम ने इन आरोपों से इनकार किया था। पुलिस को जांच में पता चला था कि गहना स्ट्रग्लिंग एक्टर्स को पैसे का लालच देकर पोर्न वीडियो शूट कराती थीं। इतना ही नहीं वे इन एक्टर्स को एक शूट के बदले 20 हजार रुपए देती थी। बता दें कि गहना ऑल्ट बालाजी के शो गंदी बात से फेमस हुई थीं। इसके अलावा उन्होनें बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।
ये है गहना का असली नाम
गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी है। उनका जन्म छत्तीसगढ़ के चिमरी गांव में हुआ है। गहना को शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। उन्होंने 2012 में मिस एशिया बिकिनी का खिताब जीता था। वे अभी तक 70 से ज्यादा ऐड कर चुकी हैं और उन्होंने 30 से ज्यादा साउथ की फिल्मों में भी काम किया हैं। गहना इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए कंटेट शेयर करती रहती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।