3 हफ्ते कोरोना से जंग लड़कर ठीक हुई 33 साल की ये एक्ट्रेस, इमोशनल पोस्ट के साथ दी सेहत की जानकारी

कई सेलेब्स के घर कोरोना के केस मिल चुके हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स तो इस खतरनाक बीमारी का शिकार भी हो चुके हैं। कोरोना से लड़ने वाले सेलेब्स की लिस्ट में अब रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा का नाम भी शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जेनेलिया ने इस बात का खुलासा किया है कि तीन हफ्ते पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इतना ही नहीं तीन हफ्तों का इलाज करवा कर वे अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं।

मुंबई. कोरोना वायरस बॉलीवुड स्टार्स के घरों में भी अपने पैर पसारने लगा है। कई सेलेब्स के घर कोरोना के केस मिल चुके हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स तो इस खतरनाक बीमारी का शिकार भी हो चुके हैं। कोरोना से लड़ने वाले सेलेब्स की लिस्ट में अब रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा का नाम भी शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जेनेलिया ने इस बात का खुलासा किया है कि तीन हफ्ते पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इतना ही नहीं तीन हफ्तों का इलाज करवा कर वे अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं।


लिखी इमोशनल पोस्ट
जेनेलिया डिसूजा ने अपनी पोस्ट में लिखा- मुझे तीन हफ्ते पहले पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। बीते 21 दिनों से मैं लगातार आइसोलेशन में रह रही थी। मुझमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं नजर आ रहा था। भगवान की दुआ से आज मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गया है। बड़ों के आशीर्वाद की वजह से मुझे कोरोना से कोई परेशानी नहीं हुई है लेकिन आइसोलेशन में 21 दिन बिताना मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था।


खुश हूं मैं- जेनेलिया
जेनेलिया ने आगे लिखा- आप फोन के जरिए किसी से कितनी भी बात कर लें लेकिन अकेलापन आपका समय बीतने नहीं देता है। मुझे खुशी कै हि ये समय बिताकर अब मैं अपने पति, बच्चों और परिवार के पास वापस लौट चुकी हूं। अब मेरे चारों तरफ केवल प्यार की प्यार है। ये लोग मुझे किसी भी मुश्किल का सामना करने की हिम्मत देते हैं।


फैन्स की दी सलाह
अपने फैंस को सलाह देते हुए जेनेलिया ने लिखा- टेस्ट करवाना न भूलें.. अच्छा पौष्टिक खाना खाएं... और फिट रहें। तभी हम सब मिलकर इस राक्षस को हरा पाएंगे। बता दें कि जेनेलिया ने रितेश देशमुख से शादी की है और उनके 2 बच्चे भी हैं। वैसे जेनेलिया के अलावा अमिताभ बच्च, अभिषेक बच्चन, जोया मोरानी और पार्थ समथान सहित कई कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?