Goa Film Festival: ओपनिंग सेरेमनी में Salman khan से लेकर Ranveer Singh और Shraddha Kapoor ने किया परफॉर्म

Published : Nov 21, 2021, 11:47 AM ISTUpdated : Nov 21, 2021, 11:50 AM IST
Goa Film Festival: ओपनिंग सेरेमनी में Salman khan से लेकर Ranveer Singh और Shraddha Kapoor ने किया परफॉर्म

सार

52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का शुभारंभ शनिवार यानी 20 नवंबर को हुआ। 28 नवंबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल की उद्घाटन सेरेमनी में सलमान खान (Salman Khan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), राशी खन्ना (Rashi Khanna), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), मौनी रॉय (Mouni Roy) समेत कई सेलेब्स ने परफॉर्म किया।

मुंबई/पणजी। 52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का शुभारंभ शनिवार यानी 20 नवंबर को हुआ। 28 नवंबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल की उद्घाटन सेरेमनी में सलमान खान (Salman Khan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), राशी खन्ना (Rashi Khanna), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), मौनी रॉय (Mouni Roy) समेत कई सेलेब्स ने परफॉर्म किया। इस दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कभी बुलेट पर तो कभी हाथों में बल्ला लेकर अपना जलवा दिखाया। वहीं सलमान खान और श्रद्धा कपूर ने भी अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों को एंटरटेन किया। बता दें कि इस महोत्सव का आयोजन भारत के फिल्म समारोह निदेशालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गोवा राज्य सरकार के सहयोग से 20 से 28 नवंबर, 2021 तक किया जा रहा है।

ये प्रमुख फिल्में दिखाई जाएंगी : 
बता दें कि IFFI में कार्लोस सौरा द्वारा निर्देशित ‘दी किंग ऑफ ऑल द वर्ल्ड’ (अल रे द तोदो अल मूंदो) से महोत्सव की शुरुआत होगी और यह फिल्म का अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर भी होगा। इसके अलावा वेनिस फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले जेन कैम्पियन द्वारा निर्देशित ‘दी पावर ऑफ द डॉग’ मिड फेस्ट फिल्म होगी। 52वें IFFI में करीब 30 फिल्मों को चुना गया है। बता दें कि इस फेस्टिवल में वर्ल्ड पेनोरमा खंड में शामिल होने के लिए 96 देशों से 624 एंट्रीज आईं, जिसमें से 30 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की गई हैं। पिछले साल 69 देशों ने अपनी एंट्रीज भेजी थीं। 

पैनोरमा सेक्शन में दिखाई जाएंगी 25 फीचर फिल्में : 
आईएफएफआई के दौरान प्रदर्शन के लिए कुल 25 फीचर फिल्मों का चयन किया गया है। 221 समकालीन भारतीय फिल्मों के विस्तृत पूल से चयनित फीचर फिल्मों का पैकेज भारतीय फिल्म उद्योग की जीवंतता और विविधता को दर्शाता है। 12 सदस्यों वाली फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्षता प्रशंसित फिल्म निर्माता और अभिनेता, एसवी राजेंद्र सिंह बाबू ने की थी। फीचर जूरी में जो सदस्य थे जो व्यक्तिगत रूप से विभिन्न प्रशंसित फिल्मों, फिल्म निकायों और पेशे का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि सामूहिक रूप से विविध भारतीय फिल्म निर्माण समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं।

दिलीप कुमार और शॉन कॉनरी को करेंगे याद : 
IFFI में श्री दिलीप कुमार, सुश्री सुमित्रा भावे, श्री बुद्धदेब दासगुप्ता, श्री संचारी विजय, श्रीमती सुरेखा सीकरी, श्री ज्यां-पॉल बेलमून्दो, श्री बर्ट्रैन्ड टेवेनियर, श्री क्रिस्टोफर प्लमर और श्री ज्यां-क्लॉद कारियेर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा महोत्सव में बड़े पर्दे पर पहली बार काल्पनिक ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाने वाले एक्टर शॉन कॉनरी को विशेष रूप से याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

ये भी पढ़ें -

सहेली की संगीत सेरेमनी में Alia Bhatt ने पहना ऐसा ब्लाउज कि उड़ा मजाक, एक बोला- उर्फी जावेद बन रही हो

Aarti Chabria Birthday: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है Akshay Kumar की ये एक्ट्रेस, 2 साल पहले बसा लिया घर
Tusshar Kapoor Birthday: तो क्या Kareena Kapoor के आशिक का रोल करते-करते सच में उन्हें चाहने लगा था ये हीरो

आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह

बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor

किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा