
मुंबई. फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar)-कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसी बीच खबर है कि रोहित अपनी गोलमाल सीरिज की अलग फिल्म गोलमाल 5 (Golmaal 5) बनाने जा रहे हैं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में शेट्टी ने घोषणा करते हुए बताया कि वो गोलमाल फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाएंगे। गोलमाल 5 में अरशद वारसी (, Arshad Warsi), कुणाल खेमू (Kunal Khemu), श्रेयस तलपड़े ( Shreyas Talpade) और तुषार कपूर ( Tusshar Kapoor) नजर आएंगे। हालांकि, लीड स्टार्स को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
जल्द ही शुरू होगी शूटिंग
इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने गोलमाल 5 बनाने को लेकर खुलकर बात की। फिल्म की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा- ये फिल्म जल्द ही बनाई जाएगी। गोलमाल एक ऐसी चीज है जो कभी खत्म नहीं हो सकती। गोलमाल 4 में तब्बू और परिणीति चोपड़ा को पुरानी स्टारकास्ट के साथ शामिल होते हुए देखा गया था। हालांकि इस फिल्म के लिए किस एक्टर को चुनते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि शेट्टी फिलहाल अपकमिंग फिल्म सर्कस की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल होगा।
सूर्यवंशी की कमाई 186 करोड़ पार
फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज हुई थी। अपने चौथे शनिवार को फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपए का बिजनस किया है। इस तरह ये फिल्म 187.07 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। उम्मीद है कि इस हफ्ते तक यह फिल्म 190 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर लेगी। लेकिन इसके साथ ही ऐसा लगने लगा है कि रोहित शेट्टी की ये फिल्म 200 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार नहीं कर सकेगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो सूर्यवंशी की लाइफटाइम कमाई 195 करोड़ रुपए के आसपास रहने की संभावना है। बता दें कि ये फिल्म देशभर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है, जबकि वर्ल्डवाइड इसे 5200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़ें -
इश्क @ 24: वो फिल्म जिससे शुरू हुई Ajay Devgn-Kajol की लव स्टोरी तो एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे ये दोनों
अपनी हल्दी सेरेमनी में मंगेतर संग जमकर नाचा Kundali Bhagya का एक्टर, कुछ घंटों बाद लेगा 7 फेरे
Malaika Arora की ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से हुई लड़ाई, सामने आ रही ये बड़ी वजह
बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात
Kareena Kapoor हुई दोनों बेटों से परेशान, Taimur-Jeh की ये आदतें बनी मुसीबत, संभालना हुआ मुश्किल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।