
मुंबई. बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' कही जाने वाली एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को हुआ था। ऐसे मौके पर एक्ट्रेस और सनी देओल के बीच रिश्ते के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं और सनी धर्मेंद्र के पहली पत्नी के बेटे हैं। हेमा मालिनी से शादी करने से सनी खुश नहीं थे, जिसके कारण एक्ट्रेस से उनके रिश्ते सहज नहीं थे।
शादी के बाद से दोनों ने बातचीत हुई थी बंद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब धर्मेंद्र से हेमा मालिनी ने शादी की थी तभी से सनी देओल और हेमा के बीच बातचीत बंद हो गई थी। लेकिन, डिंपल कपाड़िया की वजह से हेमा को सनी से बात करनी पड़ी। डिंपल और हेमा की दोस्ती काफी पुरानी है। डिंपल की वजह से ही हेमा ने सनी से पहली बार बात की थी। ये उस समय की बात है जब डिंपल और हेमा फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म में डिंपल ने दिव्या भारती की मां का किरदार निभाया था। हेमा ने अपनी किताब में बताया कि किन हालातों में उन्हें सनी देओल से बात करनी पड़ी थी।
इस वजह से हुई थी सनी और हेमा के बीच पहली बार बात
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि उस समय की बात है जब हेमा और डिंपल फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग कर रही थीं। मूवी में डिंपल और मिथुन चक्रवर्ती के साथ पैराग्लाइडिंग का सीन शूट करना था। ये सीन प्लेन से शूट होना था। लेकिन शूटिंग से कुछ दिन पहले ही पायलट का एक्सीडेंट हो गया। डिंपल इस सीन के दौरान काफी डरी हुई थीं। एक्ट्रेस ने इस बारे में सनी को बताया और वो तुरंत सेट पर आ गए। इसके बाद उनकी मुलाकात हेमा से हुई तो एक्ट्रेस ने विश्वास दिलाया कि डिंपल को कुछ नहीं होगा। उस दौरान डिंपल और सनी की नजदीकियों के बारे में खूब चर्चे थे। ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच 20 साल अफेयर रहा था।
सनी के साथ मेरे रिश्ते हमेशा से बेहतर रहे: हेमा
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके और सनी के बीच हमेशा से ही रिश्ते अच्छे रहे थे। एक्ट्रेस ने अटकलें लगाने वालों को गलत बताया था। इसके साथ ही अपने और सनी के रिश्ते को लेकर 'ड्रीम गर्ल' ने बताया था कि जब उनका एक्सीडेंट (2015) में हुआ था तो सनी उनके घर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे। इतनी नहीं उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की और निर्देश भी दिए।
40 साल पहले धर्मेंद्र से की थी शादी
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने 40 साल पहले 1979 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने 'शोले' जैसी कई फिल्में साथ में की है। हेमा से पहले धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी की थी और सनी-बॉबी समेत उनके 4 बच्चे भी थे। हेमा-धर्मेंद्र की दो बेटियां आहना और ईशा देओल हैं। सनी-बॉबी ने हमेशा हेमा से दूरी बनाए रखी। यहां तक दोनों भाई अपनी बहनों ईशा और अहाना की शादी में भी नहीं गए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।