सालों से जिस चीज को ढूंढ रही थी हेमा मालिनी वो अब जाकर मिली, नहीं रहा खुशी का ठिकाना, कही ये बात

हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत 1968 में आई फिल्म सपनों के सौदागर से की थी। इस फिल्म उनके हीरो राज कपूर (raj kapoor) थे, जो उस वक्त उनसे दोगुनी उम्र के थे। हालांकि, इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन कम ही लोग जानते है कि इस फिल्म में डेब्यू करने से पहले उन्होंने एक तमिल मैगजीन के लिए खास फोटोशूट करवाया था। हेमा करीब 55 साल पुरानी इस फोटो को अपनी बायोग्राफी में जोड़ना चाहती थीं, लेकिन उस वक्त उन्हें यह नहीं मिली। लेकिन शनिवार को जब यह फोटो उनके हाथ लगी तो वे खुश से झुम उठी और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करने से खुद को नहीं रोक सकीं। 

मुंबई. 72 साल की हेमा मालिनी (hema malini) ने अपने करियर की शुरुआत 1968 में आई फिल्म सपनों के सौदागर से की थी। इस फिल्म उनके हीरो राज कपूर (raj kapoor) थे, जो उस वक्त उनसे दोगुनी उम्र के थे। हालांकि, इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन कम ही लोग जानते है कि इस फिल्म में डेब्यू करने से पहले उन्होंने एक तमिल मैगजीन के लिए खास फोटोशूट करवाया था। हेमा करीब 55 साल पुरानी इस फोटो को अपनी बायोग्राफी में जोड़ना चाहती थीं, लेकिन उस वक्त उन्हें यह नहीं मिली। लेकिन शनिवार को जब यह फोटो उनके हाथ लगी तो वे खुश से झुम उठी और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करने से खुद को नहीं रोक सकीं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। बता दें कि हेमा, धर्मेंद्र (dharmendra) की दूसरी पत्नी है।


हेमा ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं कई सालों से अपनी इस खास फोटो को ढूंढ रही थी। यह एक तमिल मैगजीन के लिए खासतौर पर किया गया एक फोटोशूट था। मुझे नाम याद नहीं लेकिन मुझे यह याद है कि एवीएम स्टूडियो में इसकी शूटिंग हुई थी। राज कपूर साहब के साथ सपनों का सौदागर में डेब्यू करने से पहले, उस वक्त मेरी उम्र 14 या 15 साल रही होगी। मैं इसे अपनी बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल' में जोड़ना चाहती थी जब राइटर राम कमल मुखर्जी उसे लिख रहे थे। लेकिन दुख की बात है कि इस फोटो को उस वक्त हम नहीं ढूंढ पाए। आखिरकार मुझे यह मिल ही गई इसलिए मैं बेहद खुश हूं और अब मैं आपके साथ इसे शेयर कर रही हूं।

Happy Birthday Hema Malini Know about Dharmendra and Hema love story and  education, film, movie career of actress
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली हेमा मालिनी ने पिछले 4 दशक में करीब 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1961 में सबसे पहले पांडव वनवासम में भी छोटा सा रोल प्ले किया था। जनवरी 2020 में उनकी सालों से रिलीज के लिए अटकी फिल्म शिमला मिर्ची रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में थे। हेमा फिल्मों के साथ राजनीति में भी सक्रिय है। वे मथुरा से सांसद हैं। 


पिछले महीने यानी अक्टूबर में हेमा ने अपना 72वां जन्मदिन मनाया था। इस खास मौके पर उनके चाहने वालों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं, पत्नी के जन्मदिन के मौके पर पति धर्मेंद्र लोनावला फॉर्महाउस से मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने पत्नी को अपने हाथों से केक खिलाया। इस मौके पर हेमा बेहद खुश नजर आई। हेमा के बर्थडे पर उनकी दोनों बेटियों ने भी उन्होंने बर्थडे विश किया। ईशा और अहाना ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर मां के साथ फोटोज शेयर की। हेमा ने इस अवसर पर पति धर्मेंद्र के साथ रिश्ते को लेकर काफी बातें की थी, और उन्होंने कई सारे खुलासे भी किए थे।

<p>हाल ही में स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि शादी के बाद उन्हें और धर्मेंद्र को एक साथ रहने का बहुत कम समय मिला। हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा है जो वो बदलना चाहती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं लगता मुझे कुछ भी बदलना है, मुझे शादी के बाद धरम जी के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला, लेकिन ठीक है।&nbsp;</p>

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...