तांडव पर बवाल : चक्रपाणि ने कहा- सनातन का अपमान करने वालों को फांसी पर लटकाओ, की ईशनिंदा कानून की मांग

Published : Jan 17, 2021, 05:38 PM ISTUpdated : Jan 17, 2021, 05:40 PM IST
तांडव पर बवाल : चक्रपाणि ने कहा- सनातन का अपमान करने वालों को फांसी पर लटकाओ, की ईशनिंदा कानून की मांग

सार

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स और नेताओं के बाद अब अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने वेब सीरिज के मेकर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा है कि फिल्मों के जरिए सनातन धर्म का अपमान करने वालों को फांसी पर लटका देना चाहिए।

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स और नेताओं के बाद अब अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने वेब सीरिज के मेकर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा है कि फिल्मों के जरिए सनातन धर्म का अपमान करने वालों को फांसी पर लटका देना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने स्टेटमेंट में मोदी सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं। 

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा- फिल्म 'तांडव' में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना बॉलीवुड जिहाद है। केंद्र में बहुमत वाली मोदी सरकार होने के बावजूद सनातन धर्म के खिलाफ फिल्में और वेब सीरीज क्यों बनाई जा रही हैं? सनातन धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए संसद से राष्ट्रीय स्तर पर ईश निंदा कानून पास होना चाहिए।

 

बता दें कि रविवार को #प्रकाश_जावड़ेकर_इस्तीफा_दो ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स 'तांडव' में हुए हिंदू देवी-देवताओं के अपमान से बेहद नाराज हैं कि और अब तक इस पर बैन न लगाने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस्तीफे की मांग रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है, "सूचना और प्रसारण मंत्री होने के बावजूद आप फिल्मों और वेब सीरीज में सनातन फोबिक कंटेंट को रोकने में सक्षम नहीं हैं। पाताल लोक, आश्रम, तांडव, शर्म करो मंत्री। प्रकाश जावड़ेकर इस्तीफा दो।"


आखिर क्यों हो रहा विवाद :
वेब सीरीज 'तांडव' शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान मजाकिया अंदाज में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शिव के रोल में ही जीशान अयूब गालियां दे रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा ने काम किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?