अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर बढ़ता जा रहा है विवाद, हिंदू सेना ने केंद्रीय मंत्री को दिया शिकायती पत्र

Published : Oct 20, 2020, 07:59 PM IST
अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर बढ़ता जा रहा है विवाद, हिंदू सेना ने केंद्रीय मंत्री को दिया शिकायती पत्र

सार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसमें लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अब हिंदू सेना ने फिल्म की कास्ट, क्रू और प्रमोटर्स के खिलाफ एक शिकायत पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा है। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसमें लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अब हिंदू सेना ने फिल्म की कास्ट, क्रू और प्रमोटर्स के खिलाफ एक शिकायत पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा है। 

हिंदू सेना का कहना है कि राघव लॉरेंस की इस फिल्म में माता लक्ष्मी के नाम का इस्तेमाल करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है। यदि फिल्म का टाइटल बदला नहीं गया तो हिंदू सैनिक हर सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन करेंगे ताकि देशभर में कहीं भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हो सके। 

वहीं, हिंदू सेना के प्रेसिडेंट विष्णु गुप्ता ने कहा है कि जब तक इस फिल्म का टाइटल बदला नहीं जाता, तब तक इसका बायकॉट किया जाएगा। सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाए हैं कि फिल्म में लड़का मुस्लिम किरदार है, जबकि लड़की को हिंदू किरदार में दिखाया गया है। फिल्म लव जेहाद को प्रमोट करती है। 

बता दें कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, जो कि 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि, लॉकडाउन हटने के बाद अब थिएटर्स को भी खोला जा रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म की स्क्रीनिंग थिएटर्स में भी हो सकती है। 


 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड