हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर 'रामसे ब्रदर्स' के कुमार रामसे का 85 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

हॉरर फिल्मों के लिए फेमस रामसे ब्रदर्स के कुमार रामसे का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया है। बता दें कि कुमार रामसे फिल्म निर्माता एफयू रामसे के बेटे और सात भाइयों में सबसे बड़े थे।कुमार, रामसे ब्रदर्स की ज्यादातर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखते थे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2021 10:27 AM IST

मुंबई. हॉरर फिल्मों के लिए फेमस रामसे ब्रदर्स के कुमार रामसे (Kumar Ramsay) का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया है। वे 85 साल के थे। कुमार के बड़े बेटे गोपाल ने बताया कि उनके पिता ने मुंबई में हीरानंदानी में अपने घर में अंतिम सांस ली। कुमार के परिवार में उनकी पत्नी शीला और तीन बेटे राज, गोपाल और सुनील हैं। गोपाल ने बताया- आज सुबह साढ़े पांच बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। वे हम सबको छोड़कर चले गए। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया। 


डरावनी फिल्में बनाने में माहिर 
बता दें कि कुमार रामसे फिल्म निर्माता एफयू रामसे के बेटे और सात भाइयों में सबसे बड़े थे। रामसे भाइयों में केशु, तुलसी, करण, श्याम, गंगू और अर्जुन शामिल थे, जिन्हें डरावनी फिल्में बनाने में महारत हासिल थी। वे 70 और 80 के दशक में कम बजट वाली फिल्में बनाते थे।

Latest Videos


लिखते थे फिल्मों की स्क्रिप्ट
कुमार रामसे ब्रदर्स की ज्यादातर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखते थे,  इनमें पुराना मंदिर (1984), साया और खोज (1989) जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म साया में शत्रुघ्न सिन्हा ने लीड रोल प्ले किया था और खोज में ऋषि कपूर और नसीरुद्दीन शाह थे। उन्होंने 1979 में और कौन? और 1981 में दहशत जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी ने ये क्या कर डाला-वीडियो वायरल
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़