ऋतिक रोशन- सबा आज़ाद की सोशल मीडिया चैट खींच रही ध्यान, लग रहा उनके रिश्ते को सार्वजनिक किए जाने का अंदाजा

पिछले कुछ समय से ऋतिक रोशन और सबा आजाद की नजदीकियां ख़ूब देखने को मिल रही हैं। अब सबा ने सोशल मीडिया पर ऋतिक के लिए कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजानिक कर दिया है।

मुंबई. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) के बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर हुआ कम्युनिकेशन लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। इसे दोनों के रिश्ते को सार्वजानिक किए जाने के तौर पर देखा जा रहा है।   दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कुछ समय से सबा को ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है। हालांकि, कपल की ओर इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जब भी उन्हें साथ देखा जाता है या उनके बीच सोशल मीडिया पर किसी तरह की बातचीत होती है तो उन्हें लेकर चर्चाओं का बाज़ार और गर्म हो जाता है।

गुरुवार को क्या कुछ हुआ?

Latest Videos

दरअसल, गुरुवार को सबा आजाद ने अपने नए इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का एलान करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "इन खूबसूरत लोगों के साथ आज मेरी नई फिल्म वैराइटी में। प्लाटून वन और एलानर फिल्म्स के साझा प्रोडक्शन में बेल्जियम में सेट प्रवासी भारतीय ड्रामा फीचर 'मिनिमम' में सबा आज़ाद, नमित दास, गीतांजलि कुलकर्णी, रूमाना मोला  काम करेंगे। शिलादित्य बोरा और राधिका लावू द्वारा निर्मित यह फिल्म जून 2022 में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। यह इंटरनेशनल राइटर-एक्टर रूमाना मोला निर्देशित पहली फिल्म होगी।"

ऋतिक ने सबा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "हेहे, तुम इसमें कमाल करोगी। उई? उई!" इसके जवाब में सबा ने लिखा है, "हेहे फिंगर्स क्रॉस्ड mon amour." कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि mon amour फ्रेंच भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ माय लव होता है। इस कम्युनिकेशन को देखने के बाद सोशल  मीडिया यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि सबा ने ऋतिक के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है।

एक्ट्रेस-सिंगर हैं सबा आजाद

हाल ही में कुछ फोटो सामने आई थीं, जिनमें सबा को ऋतिक के परिवार के साथ देखा गया था। सबा अपने परिवार के साथ ऋतिक के घर भी गई थीं। सबा ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान की भी अच्छी दोस्त हैं। बात सबा के प्रोफेशन की करें तो वे एक्ट्रेस और सिंगर हैं। उन्होंने बतौर एक्ट्रेस 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल कबड्डी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्हें पिछली बार सोनी लिव की सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में देखा गया था।

और पढ़ें...

कार्तिक आर्यन से शादी करने के लिए उनकी मां का पीछा करने लगी थी एक फैन, घर का झाडू-पौंछा भी करने को थी तैयार

क्रिकेटर केएल राहुल के साथ बेटी अथिया की शादी की ख़बरों पर आया सुनील शेट्टी का बयान, जानिए क्या कहा?

'बहू' को लेकर प्रोटेक्टिव हुईं नीतू कपूर, पैपराजी ने सवाल किया तो बोलीं- तुम मेरी बहू के पीछे क्यों पड़े हो यार

शादी के साढ़े सात साल बाद पापा बने 'थंगाबली', पत्नी कृतिका सेंगर को प्रेग्नेंसी का पता चला तो नहीं हुआ था भरोसा

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts