गुड न्यूज: रितिक रोशन की मां पिंकी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्स वाइफ के साथ क्वारंटीन थे एक्टर भी

Published : Oct 29, 2020, 08:14 AM IST
गुड न्यूज: रितिक रोशन की मां पिंकी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्स वाइफ के साथ क्वारंटीन थे एक्टर भी

सार

पिछले दिनों रितिक रोशन की मां पिंकी रोशन को लेकर खबर आई थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, लेकिन अब उनके परिवार से खुशखबरी आ रही है कि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका ट्रीटमेंट चल रहा था।

मुंबई. पिछले दिनों रितिक रोशन की मां पिंकी रोशन को लेकर खबर आई थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, लेकिन अब उनके परिवार से खुशखबरी आ रही है कि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। पिंकी अब ठीक हो चुकी हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। राकेश रोशन ने किया कंकर्फ...

पत्नी पिंकी को लेकर आई खुशखबरी को लेकर खुद राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'अब वह स्‍वस्‍थ हैं। भगवान की कृपा से सब नेगेटिव है।' वायरस से लड़ने के लिए रितिक का परिवार सभी सावधानियां बरत रहा है।

एक्स वाइफ सुजैन के साथ क्‍वारंटीन थे रितिक

इससे पहले खबरें आई थी कि राकेश रोशन अपने खंडाला स्थित फार्महाउस में हैं, जबकि रितिक पैरेंट्स से दूर बीचसाइड स्थित फ्लैट में क्वारंटीन हैं। वहीं, रितिक की एक्स वाइफ सुजैन, जो कि राकेश रोशन की जुहू स्थित बिल्‍डिंग पलाजो में बेटों रिहान और रिधान और रितिक रोशन के साथ रह रही थीं, अब अपने बच्‍चों के साथ वर्सोवा वाले फ्लैट में लौट आई हैं।

2019 में रिलीज हुई थीं दो फिल्‍में

वहीं अगर रितिक के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी पिछले साल दो फिल्‍में 'सुपर 30' और 'वॉर' रिलीज हुई थीं। दोनों को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला था। अब आने वाले समय में वह कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स में नजर आएंगे।

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना