300 करोड़ के बजट में बनेगी भव्य 'रामायण', राम और सीता के रोल में दिखेंगे ये कलाकार

महाभारत के बाद अब बॉलीवुड रामायण (Ramayan) पर भी फिल्म बनाने की तैयारी कर चुका है।  यह कोई शॉर्ट फिल्म या एनिमेशन नहीं बल्कि बड़े बजट की फिल्म होगी। इस फिल्म को मधु मंतेना की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी और इसकी लागत करीब 300 करोड़ रुपए होगी।   मधु मंतेना अपनी इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर रामायण की कहानी को भव्यता के साथ दिखाना चाहते हैं। 

मुंबई। महाभारत के बाद अब बॉलीवुड रामायण (Ramayan) पर भी फिल्म बनाने की तैयारी कर चुका है।  यह कोई शॉर्ट फिल्म या एनिमेशन नहीं बल्कि बड़े बजट की फिल्म होगी। इस फिल्म को मधु मंतेना की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी और इसकी लागत करीब 300 करोड़ रुपए होगी।   मधु मंतेना अपनी इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर रामायण की कहानी को भव्यता के साथ दिखाना चाहते हैं। वो इस फिल्म को 3D में शूट करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में राम के किरदार के लिए ऋतिक रोशन, जबकि सीता के रोल के लिए दीपिका पादुकोण का नाम फाइनल हो चुका है। 

Deepika Padukone And Hrithik Roshan In 500-Crore Ramayana? What Director  Says

Latest Videos

फिल्म रामायण का डायरेक्शन दंगल के डायरेक्टर रह चुके नितेश तिवारी करेंगे। कहा जा रहा है कि 300 करोड़ के बजट में बनने वाली रामायण दूसरी फिल्मों की तुलना में काफी बड़ी होगी। मेकर्स रामायण से जुड़ा हर किस्सा पर्दे पर उतारना चाहते हैं। हो सकता है कि लेंथ के कारण इस फिल्म को दो हिस्सों में बनाया जाए। फिल्म की रिलीज डेट को अभी फाइनल नहीं किया गया है।

बता दें कि इससे पहले ऋतिक रोशन ने जोधा अकबर में अकबर का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं दीपिका पादुकोण ने बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में ऐतिहासिक किरदार निभाए हैं और उनकी तारीफ भी हुई थी। ऐतिहासिक फिल्मों में ऋतिक और दीपिका के काम को देखते हुए ही इन्हें रामायण में राम-सीता के किरदार के लिए चुना गया है। 

Deepika Padukone and Hrithik Roshan together in a film? Actress drops big  hint - Movies News

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave