ऋतिक रोशन ने शेयर की शर्टलेस फोटो, Ex वाइफ सुजैन ने देखी तो कमेंट किए बिना नहीं रह पाईं

Published : Jun 29, 2021, 12:13 PM ISTUpdated : Jun 29, 2021, 12:14 PM IST
ऋतिक रोशन ने शेयर की शर्टलेस फोटो, Ex वाइफ सुजैन ने देखी तो कमेंट किए बिना नहीं रह पाईं

सार

बॉलीवुड में 'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) हमेशा अपने लुक और फिटनेस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। 47 साल की उम्र में भी ऋतिक बेहद हैंडसम हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी एक शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो पर उनके तमाम फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। ये फोटो जब उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने देखी तो उनसे भी रिएक्ट किए बिना नहीं रहा गया। 

मुंबई। बॉलीवुड में 'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) हमेशा अपने लुक और फिटनेस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। 47 साल की उम्र में भी ऋतिक बेहद हैंडसम हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी एक शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो पर उनके तमाम फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। ये फोटो जब उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने देखी तो उनसे भी रिएक्ट किए बिना नहीं रहा गया। 

 

इस फोटो में ऋत‍िक गले में स्कार्फ, के साथ ब्लैक कैप और सनग्लासेज पहने नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो पर सुजैन ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम 21 के लग रहे हो। सुजैन खान के अलावा अन‍िल कपूर ने भी ऋत‍िक की फिटनेस पर लिखा- तुम लगातार पैमाना बढ़ा रहे हो। उनके अलावा ऋत‍िक के इस लुक को देखकर कई फैंस ने फायर और हार्ट के इमोजी बनाकर उनकी तारीफ की। बता दें कि अब तक इस फोटो को 23 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 

 

ऋत‍िक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पिछली बार फिल्म एक्शन मूवी 'वॉर' में नजर आए थे। इस फिल्म में ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ ने भी काम किया था। फिल्म में दोनों की गजब केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब ऋत‍िक रोशन 2017 की तमिल हिट फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में नजर आएंगे। इसमें वो सैफ अली खान के साथ काम कर रहे हैं।

बता दें कि साउथ की विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाया था। फिल्म एक गैंगस्टर और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच न्याय और अन्याय की लड़ाई को लेकर बुनी गई कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में सैफ अली खान तमिल स्टार आर माधवन का किरदार निभाते दिखेंगे। जो मूल फिल्म में एक काउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर था, जबकि ऋतिक रोशन एक्टर विजय सेतुपति के किरदार में नजर आएंगे। 

PREV

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 3 Collection: धुरंधर के सामने जमकर डटी धर्मेंद्र की फिल्म, जानिए कमाई
2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल