5 अगस्त, 1994 को रिलीज हुई 'हम आपके हैं कौन' के मेकर्स ने शुक्रवार रात को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इसमें सलमान-माधुरी के अलावा यहां मोहनीश बहल, आशुतोष राणा, सूरज बड़जात्या, रेणुका शहाणे और हिमानी शिवपुरी समेत कई कलाकार नजर आए।
मुंबई। बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक 'हम आपके हैं कौन' 25 साल पूरे कर चुकी है। 5 अगस्त, 1994 को रिलीज हुई 'हम आपके हैं कौन' के मेकर्स ने शुक्रवार रात को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस मौके पर सलमान खान और माधुरी दीक्षित भी पहुंचे। स्क्रीनिंग के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान और माधुरी फिल्म के रोमांटिक गाने 'पहला पहला प्यार है...' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
ब्लैक साड़ी में पहुंचीं माधुरी तो सलमान ब्लू शर्ट में...
स्क्रीनिंग में जहां माधुरी ब्लैक साड़ी में नजर आईं तो वहीं सलमान ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में पहुंचे। दोनों का रोमांटिक डांस देख सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- प्रेम और निशा का प्यार।
सलमान का डांस देख माधुरी नहीं रोक पाईं हंसी...
सलमान और माधुरी डांस कर रहे थे। इसी बीच सलमान का डांस और एक्सप्रेशन देख माधुरी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। फिल्म की स्कीनिंग मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में रखी गई थी। सलमान-माधुरी के अलावा यहां मोहनीश बहल, आशुतोष राणा, सूरज बड़जात्या, रेणुका शहाणे और हिमानी शिवपुरी समेत कई कलाकार नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान फिलहाल फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं। सलमान इस फिल्म में एक आइटम नंबर 'मुन्ना बदनाम हुआ' में नजर आएंगे। वहीं माधुरी दीक्षित रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में बतौर जज काम कर रही हैं। इससे पहले माधुरी करन जौहर की फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं।
लिबर्टी सिनेमा में 125 हफ्ते तक चली थी फिल्म...
'हम आपके हैं कौन' का प्रीमियर साउथ मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में हुआ था और वहां यह 125 सप्ताह तक चली थी। कहा जाता है कि इस दौरान सिर्फ इस एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने वाली ऑडियंस की संख्या करीब 20 लाख थी। इतना ही नहीं, लंदन के वेलव्यू थिएटर में 'हम आपके हैं कौन' 50 सप्ताह तक लगी रही थी। थिएटर को तीन सप्ताह के लिए बुक किया गया था, क्योंकि उसके बाद उसका रेनोवेशन होने वाला था। लेकिन मूवी के कलेक्शन को देखते हुए थिएटर का रेनोवेशन टाल दिया गया था।
'धिकताना-धिकताना' को बनाना चाहते थे फिल्म का टाइटल...
सूरज बड़जात्या के पिता और राजश्री प्रोडक्शन के फाउंडर ताराचंद बड़जात्या को फिल्म का सॉन्ग 'धिकताना-धिकताना' इतना पसंद था कि वो इसे फिल्म का टाइटल बनाना चाहते थे। बता दें कि फिल्म में 14 गाने थे और सभी के सभी सुपरहिट।