IIFA 2023: अभिषेक बच्चन-मनीष पॉल और फरहान अख्तर करेंगे होस्ट, जानें कब-कहां होगा इस बार इवेंट

Published : Nov 01, 2022, 09:19 AM ISTUpdated : Nov 01, 2022, 09:34 AM IST
IIFA 2023: अभिषेक बच्चन-मनीष पॉल और फरहान अख्तर करेंगे होस्ट, जानें कब-कहां होगा इस बार इवेंट

सार

आइफा 2023 को लेकर जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो 23वां आइफा अवॉर्ड्स इस बार अबू धाबी होगा। इतना ही नहीं बता दें कि इस बार इस इवेंट को अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मनीष पॉल होस्ट करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नए साल यानी 2023 में होने वाले आईफा (IIFA 2023) अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ये अवॉर्ड्स इवेंट अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि इवेंट का आयोजन 9 से 11 फरवरी तक किया जाएगा। इस बार जो स्टार्स इस इवेंट को होस्ट करेंगे, उनके नाम भी रिवील कर दिए गए है। खबरों की मानें तो इस बार अवॉर्ड्स की मेजबानी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और मनीष पॉल (Maniesh Paul) करेंगे। बता दें कि आइफा का ये 23वां एडिशन है। इवेंट में सलमान खान, वरुण धवन, करन जौहर और कृति सेनन जैसे स्टार्स भी शामिल होंगे।


बेहद एक्साइटेड हैं अभिषेक बच्चन
सिल्वर स्क्रीन पर कम दिखने वाले अभिषेक बच्चन आईफा 2023 को होस्ट करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- अबू धाबी में आईफा के 23वें एडिशन की मेजबानी करने के लिए काफी उत्साहित हूं। आईफा मेरे लिए एक फैमिली का तरह है। मैं एंटरटेन करने, फैन्स से मिलने और उनके साथ ग्लोबल लेवल पर जुड़ने के लिए एक्साइटेड हूं। आपको बता दें कि अभिषेक जल्द ही वेब सीरीज ब्रीथ इनटू द शैडोज 2 में नजर आने वाले है। हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। ये वेब सीरीज 9 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि इस डायरेक्टर मयंक शर्मा हैं। 


फरहान अख्तर ने कही ये बात
अभिषेक बच्चन के साथ आईफा को होस्ट कर रहे फरहान अख्तर भी काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह की इस बार भी वे इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इवेंट को होस्ट करने के लिए भी वे काफी उत्साहित है। इस दौरान कई लोगों से मिलने का मौका मौका भी मिलता है। आपको बता दें कि फरहान फिल्म डायरेक्ट करने के साथ-साथ एक्टिंग करने में भी माहिर है। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया है। आपको बता दें कि वे शाहरुख खान को लेकर डॉन 3 बनाने की प्लानिंग कर रहे है। वहीं, वे कैटरीन कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म जी ले जरा भी बनाने जा रहे है। 

 

ये भी पढ़ें
7 PHOTOS में देखें ऐश्वर्या राय की भाभी का ग्लैमरस अंदाज, मॉडल रह चुकी है श्रीमा, अब करती है ये काम

ऐश्वर्या राय की 17 DISASTER फिल्में, 7 मूवीज नहीं कमा पाई 10 करोड़, तीन का हाल घुमा देगा माथा

भारत की सबसे महंगी फिल्में, TOP 10 में बॉलीवुड की सिर्फ 4, बाकी 6 का नाम का सुन उड़ जाएंगे होश

FLOP होने से बचने अक्षय कुमार ने फिर चली गहरी चाल, इस कारण हो सकता है अजय देवगन का गेम ओवर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra को मरणोपरांत पद्म विभूषण क्यों? हेमा मालिनी का आया तगड़ा रिएक्शऩ
Border 2 एक्टर सनी देओल ने बहन Esha और अहाना के लिए ये काम, तस्वीरें हुईं वायरल