IIFA 2023: अभिषेक बच्चन-मनीष पॉल और फरहान अख्तर करेंगे होस्ट, जानें कब-कहां होगा इस बार इवेंट

आइफा 2023 को लेकर जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो 23वां आइफा अवॉर्ड्स इस बार अबू धाबी होगा। इतना ही नहीं बता दें कि इस बार इस इवेंट को अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मनीष पॉल होस्ट करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नए साल यानी 2023 में होने वाले आईफा (IIFA 2023) अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ये अवॉर्ड्स इवेंट अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि इवेंट का आयोजन 9 से 11 फरवरी तक किया जाएगा। इस बार जो स्टार्स इस इवेंट को होस्ट करेंगे, उनके नाम भी रिवील कर दिए गए है। खबरों की मानें तो इस बार अवॉर्ड्स की मेजबानी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और मनीष पॉल (Maniesh Paul) करेंगे। बता दें कि आइफा का ये 23वां एडिशन है। इवेंट में सलमान खान, वरुण धवन, करन जौहर और कृति सेनन जैसे स्टार्स भी शामिल होंगे।


बेहद एक्साइटेड हैं अभिषेक बच्चन
सिल्वर स्क्रीन पर कम दिखने वाले अभिषेक बच्चन आईफा 2023 को होस्ट करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- अबू धाबी में आईफा के 23वें एडिशन की मेजबानी करने के लिए काफी उत्साहित हूं। आईफा मेरे लिए एक फैमिली का तरह है। मैं एंटरटेन करने, फैन्स से मिलने और उनके साथ ग्लोबल लेवल पर जुड़ने के लिए एक्साइटेड हूं। आपको बता दें कि अभिषेक जल्द ही वेब सीरीज ब्रीथ इनटू द शैडोज 2 में नजर आने वाले है। हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। ये वेब सीरीज 9 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि इस डायरेक्टर मयंक शर्मा हैं। 

Latest Videos


फरहान अख्तर ने कही ये बात
अभिषेक बच्चन के साथ आईफा को होस्ट कर रहे फरहान अख्तर भी काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह की इस बार भी वे इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इवेंट को होस्ट करने के लिए भी वे काफी उत्साहित है। इस दौरान कई लोगों से मिलने का मौका मौका भी मिलता है। आपको बता दें कि फरहान फिल्म डायरेक्ट करने के साथ-साथ एक्टिंग करने में भी माहिर है। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया है। आपको बता दें कि वे शाहरुख खान को लेकर डॉन 3 बनाने की प्लानिंग कर रहे है। वहीं, वे कैटरीन कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म जी ले जरा भी बनाने जा रहे है। 

 

ये भी पढ़ें
7 PHOTOS में देखें ऐश्वर्या राय की भाभी का ग्लैमरस अंदाज, मॉडल रह चुकी है श्रीमा, अब करती है ये काम

ऐश्वर्या राय की 17 DISASTER फिल्में, 7 मूवीज नहीं कमा पाई 10 करोड़, तीन का हाल घुमा देगा माथा

भारत की सबसे महंगी फिल्में, TOP 10 में बॉलीवुड की सिर्फ 4, बाकी 6 का नाम का सुन उड़ जाएंगे होश

FLOP होने से बचने अक्षय कुमार ने फिर चली गहरी चाल, इस कारण हो सकता है अजय देवगन का गेम ओवर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा