IMDB ने जारी की 2021 की टॉप फिल्मों की लिस्ट, तमिल मूवी 'जय भीम' नंबर वन, दूसरे नंबर पर रही शेरशाह

फिल्मों, (Movie) टीवी शो (Tv Show) और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी देने वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्रोत IMDB ने गुरुवार को भारत की शीर्ष 10 फिल्मों और वेब सीरीज की सूची जारी की।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 11:16 AM IST / Updated: Dec 09 2021, 07:12 PM IST

मुंबई। इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDB) की 2021 की टॉप इंडियन फिल्मों और वेब सीरीज की सूची में साउथ के एक्टर सूर्या की फिल्म ‘जय भीम' और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत ‘शेरशाह' जगह बनाने में कामयाब रही। फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी देने वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्रोत IMDB ने गुरुवार को भारत की शीर्ष 10 फिल्मों और वेब सीरीज की सूची जारी की। यह डेटा ‘आईएमबीडी प्रो मूवी एंड टीवी रैंकिंग' से लिया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने कमेंट्स देते हैं, और इनका पूरे साल का डेटा तैयार किया जाता है।  

इस सूची में एक जनवरी से 29 नवंबर 2021 के बीच सिनेमाघरों या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई उन फिल्मों को शामिल किया गया है, जिनकी IMDB रेटिंग 6.5 या उससे अधिक है। लिस्ट में पहले नंबर पर तमिल फिल्म ‘जय भीम' रही। यह सच्ची घटना पर आधारित एक कानूनी-ड्रामा है। इसका निर्देशन टीजे ग्रानवेल ने किया है। इसमें इरुलर जनजाति के लोगों के साथ दुर्व्यवहार और भेदभाव दिखाया गया है। फिल्म पिछले महीने ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म ‘अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज हुई थी। 

हिन्दी फिल्म ‘शेरशाह' इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही, जो कि करगिल के हीरो  रहे कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। कैप्टन बत्रा की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाई थी। फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया था। लिस्ट में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘सूर्यवंशी' भी शामिल है, जिसने अभी तक भारत में 230 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसके अलावा, दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय थलापति और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मास्टर', निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म ‘सरदार उधम', एक्टर धनुष की ‘कर्णन', सनी कौशल और राधिका मदान की ‘शिद्दत', फिल्म निर्माता जीतू जोसेफ की ‘दृश्यम 2' और आखिर में 10वें नंबर पर ‘हसीन दिलरुबा' ने जगह बनाई। 

एस्पिरेंट्स, फैमिली मैन-2 टॉप 10 वेब सीरीज में 
आईएमबीडी की 2021 की टॉप-10 वेब सीरीज में टीवीएफ की ‘एस्पिरेंट्स', यूट्यूबर भुवन बाम की सीरीज ‘ढिंढोरा', अमेजन प्राइम की ‘द फैमिली मैन2' , ‘द लास्ट आर', सुनील ग्रोवर अभिनीत ‘सनफ्लावर', ऋचा चड्ढा और रोनित रॉय स्टारर मर्डर मिस्ट्री ‘कैंडी', नेटफ्लिक्स की ‘रे', डिज्नी +हॉटस्टार की ‘ग्रहण', तमन्ना भाटिया की ‘नवंबर स्टोरी' (तमिल) और निखिल आडवाणी की ‘मुंबई डायरीज 26/11' शामिल है।

Share this article
click me!