2022 की पॉपुलर इंडियन फिल्मों में TOP 10 में बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी, वेब सीरीज में इनका रहा दबदबा

आईएमडीबी ने मोस्ट इंडियन पॉपुलर फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट जारी है। इंडियन पॉपुलर फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म द कश्मीर फाइल्स का नाम शामिल है बाकी सारी फिल्में साउथ इंडस्ट्री की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आईएमडीबी ने इस साल की 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है, जिन्हें दुनियाभर में लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया।  IMDb ने 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स के रियल टाइम पेज व्यूज के आधार पर सबसे पॉपुलर फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट तैयार की है। आपको बता दें कि मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड से सिर्फ एक ही फिल्म द कश्मीर फाइल्स  (The Kashmir Files) का नाम शामिल है, बाकी टॉप 10 की लिस्ट में साउथ की फिल्मों ने जगह बनाई है। वहीं, बात वेब सीरीज की करें तो नीना गुप्ता (Neena Gupta) की पंचायत (Panchayat) टॉप नंबर पर है।


पॉपुलर इंडियन फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर RRR
आईएमडीबी द्वारा जारी मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। फिल्म में आलिय भट्ट और अजय देवगन ने कैमियो किया था। लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं। तीसरे और चौथे नंबर केजीएफ 2 और विक्रम हैं। वहीं, पांचवे नंबर पर कंतारा हैं। इस लिस्ट बाकी नाम भी साउथ फिल्मों के ही है।

Latest Videos


पंचायत बनी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज
बात मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज की करें तो इसमें पंचायत वेब सीरीज लिस्ट में टॉप नंबर पर हैं। सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, जीतेंद्र कुमार, सांविका और चंदन रॉय लीड रोल में थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेफाली शाह की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम है। वहीं, तीसरे और चौथे पर रॉकेट ब्वॉज और ह्यूमन वेब सीरीज हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर अपहरण हैं।


2022 की 10 मोस्ट इंडियन फिल्म्स
1. आरआरआर 
2. द कश्मीर फाइल्स 
3. के.जी.एफ: चैप्टर 2
4. विक्रम
5. कांतारा 
6. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट 
7. मेजर 
8. सीता रामम 
9. पोन्नियिन सेलवन: पार्ट वन 
10. 777 चार्ली 


2022 की 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज
1. पंचायत 
2. दिल्ली क्राइम 
3. रॉकेट बॉयज 
4. ह्यूमन 
5. अपहरण 
6. गुल्लक 
7. एनसीआर डेज
8. अभय 
9. कैंपस डायरीज 
10. कॉलेज रोमांस 

 

ये भी पढ़ें
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP

कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE

करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS

सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News