पाकिस्तान की सबसे कमाऊ फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट की भारत में रिलीज टली, जानें क्या है वजह

पाकिस्तान की सबसे कमाऊ फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट की इंडिया में रिलीज पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि फवाद खान और माहिरा खान के लीड वाली इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑपिस पर 200 करोड़ का बिजनेस किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तान की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट (The Legend Of Maula Jatt) भारत में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब शायद इंडियन ऑडियंस इस फिल्म को नहीं देख पाएगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की भारत में रिलीज अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। फिल्म में फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) लीड रोल में है। बता दें कि जी स्टूडियोज ने पहले ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से फिल्म के लिए क्लीयरेंस ले ली थी, लेकिन फिर सीबीएफसी ने फिल्म को रिलीज करने से अपने हाथ खींच लिए। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को जो सर्टिफिकेट दिया था उसे भी रद्द कर दिया है। आईनॉक्स के एक अधिकारी ने कहा कि फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। 


दुनियाभर में कमाए 200 करोड़
एक मल्टीप्लेक्स चैन के अधिकारी का कहना है- हमें डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा सूचित किया गया कि फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। हमें यह जानकारी दो-तीन दिन पहले दी गई थी। फिलहाल, फिल्म की रिलीज को लेकर कोई नई तारीख हमारे साथ शेयर नहीं की गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ का कलेक्शन किया। बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट 1979 की क्लासिक मौला जट का रीमेक है। हालांकि, मेकर्स ने कहा है कि यह ना तो रीमेक है और ना ही सीक्वल। 13 अक्टूबर को पाकिस्तान में रिलीज हुई ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसके बाद से इंडियन ऑडियंस इस फिल्म को देखने के उत्साहित नजर आ रहे थे। 

Latest Videos


द लीजेंड ऑफ मौला जट का विरोध
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इंडस्ट्री के अंदर के सूत्र का कहना है कि द लीजेंड ऑफ मौला जट का कुछ संगठनों ने विरोध किया है, जिसकी वजह से इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमाज ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की भारत में रिलीज की तारीख शेयर की थी, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया। आईनॉक्स लीजर लिमिटेड के चीफ प्रोग्रामिंग हेड राजेंद्र सिंह ज्याला ने पिछले हफ्ते बताया था कि यह फिल्म पंजाब और दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी, जहां पंजाबी भाषी लोग हैं। वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की सिनेमा शाखा के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि पार्टी द्वारा दी गई चेतावनी के बाद फिल्म की रिलीज रोक दी गई है।


- बता दें कि माहिरा और फवाद खान अपने पॉपुलर पाकिस्तानी शो हमसफर और बॉलीवुड फिल्मों के जरिए भारतीय दर्शकों में फेसम हैं। फवाद ने खूबसूरत, कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में काम किया जबकि माहिरा, शाहरुख खान की फिल्म रईस में नजर आ चुकी है। 

 

ये भी पढ़ें
34 साल बाद सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया करियर के शुरुआत में किसने की गंदी हरकतें

2023 के पहले 31 दिन देखने मिलेगा साउथ फिल्मों का जलवा, BOX OFFICE पर भिड़ेंगे ये 5 सुपरस्टार्स

2023 में BOX OFFICE पर बॉलीवुड का गणित बिगाड़ने आ रही साउथ इंडस्ट्री की ये 10 बिग बजट फिल्में 

नकुल मेहता ही नहीं इन 6 CELEBS ने भी चलते TV शो को कहा गुडबाय, 1 सीरियल से तो 10 स्टार्स हुए बाहर

किसी ने कहा कुत्ते पीछे पड़ जाएंगे तो कोई बोला पागला आंटी, अक्षय कुमार की पत्नी की हरकत देख घुमा माथा

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग