
मुंबई(अमिताभ बुधौलिया). कॉमेडियन कपल हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के घर में कभी भी नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंज सकती हैं। भारती की डिलेवरी मुंबई के एक प्रसिद्ध पारसी डॉक्टर करेंगे। डॉ. पारसी कई सेलिब्रिटीज की डिलीवरी करा चुके हैं। पिछले 6 महीने से डॉ. भारती उनसे रेग्युलर चेकअप करा रही थीं।
यह भी पढ़ें-अब किसी भी वक्त मां बन सकती हैं भारती, डिलिवरी से पहले कॉमेडियन को सता रहा ये अनजाना डर
देर रात तक शूट करते रहे हर्ष
घर में नन्हे मेहमान के आने को लेकर हर्ष, उनके पिता दिनेश लिंबाचिया और मां पूरी तैयारी में हैं। इसी बीच हर्ष शुक्रवार देर रात यानी करीब 3.30 बजे 'द खतरा खतरा' की शूटिंग करके घर लौटे। हर्ष अब फिलहाल कोई शूटिंग नहीं करेंगे। हालांकि शनिवार को काम की थकान के बावजूद जिम पहुंचे। अब वे पूरे समय भारती के साथ गुजारेंगे। हालांकि उन्होंने इस बार में आफिशियल ऐलान नहीं किया है, लेकिन परिवार में यह बात कह चुके हैं कि अभी शूट नहीं करेंगे। भारती के साथ ही रहेंगे। भारती की देखभाल के लिए ट्रेंड आया बुलाई गई है। भारती के पास दो बड़ी गाड़ियां हैं। BMW आमतौर पर भारती की मां के पास रहती है। उसे भी इमरजेंसी के लिए तैयार रखा गया है।
बड़ा जिद्दी है, आता ही नहीं
हर्ष के पिता दिनेश लिंबाचिया के मुताबिक, भारती जैसी स्क्रीन पर दिखती हैं, मौज-मस्ती करते; वैसी हीं वे निजी जीवन में भी हैं। शनिवार सुबह उन्हें फोन किया, तो वो मजाक में बोलीं कि बड़ा जिद्दी बेबी है, आता ही नहीं। इस पर मैंने कहा कि तुम्हारा बेबी है, आते ही कमाई से अपना हिस्सा मांगेगा। 20 प्रतिशत उसके नाम पहले से फिक्स करके रख लेना।
यह भी पढ़ें-RRR ने आठवें दिन कमा लिए इतने करोड़, 150 Cr क्लब में पहुंचने से अब इतनी दूर है फिल्म
भारती के दो फ्लैट हैं। एक में भारती और हर्ष रहते हैं। दूसरा कुछ दूरी पर है, जिसमें दिनेश लिंबाचिया अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। दिनेश लिंबाचिया भी शुरुआत में एक्टिंग कर चुके हैं। फिलहाल लेखक हैं। उनका हाल में एक नॉवेल(हिंदी-अंग्रेजी) बॉम्बे टू मुंबई पब्लिश हुआ है। वे बताते हैं कि डिलीवरी डेट हफ्तेभर पहले की थी, लेकिन उम्मीद है कि आजकल में घर में बेबी आ जाएगा।
दिसंबर, 2017 में हुई थी हर्ष-भारती की शादी
भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की शादी दिसंबर, 2017 में हुई थी। ये पहली बार कॉमेडी सर्कस में मिले थे। हर्ष तब शो के स्क्रिप्ट राइटर थे। हालांकि अब वे एक स्थापित लेखक और एंकर हो चुके हैं।