इरफान खान के बेटे बाबिल ने इस वजह से छोड़ दी पढ़ाई, फ्रेंड्स के नाम लिखा इमोशनल मैसेज

Published : Jun 28, 2021, 01:40 PM IST
इरफान खान के बेटे बाबिल ने इस वजह से छोड़ दी पढ़ाई, फ्रेंड्स के नाम लिखा इमोशनल मैसेज

सार

इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। हाल ही में बाबिल खान ने अपने दोस्तों और फैंस के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कॉलेज छोड़ने की बात कही है। बता दें कि बाबिल पहले ही पिछले साल लंदन के एक फिल्म स्कूल में कोर्स करने गए थे।

मुंबई. इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। हाल ही में बाबिल खान ने अपने दोस्तों और फैंस के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कॉलेज छोड़ने की बात कही है। बाबिल एक्टिंग के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ रहे हैं। वे जल्द ही तृप्ति डिमरी के साथ नेटफ्लिक्स ड्रामा Qala से करियर की शुरुआत करेंगे। फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में बिग बी ने भी काला का वीडियो शेयर किया था। बता दें कि बाबिल इस फिल्म को साइन करने से पहले ही पिछले साल लंदन के एक फिल्म स्कूल में कोर्स करने गए थे लेकिन अब उन्होंने इस कोर्स को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया है। बाबिल यह कोर्स लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट मिनिस्टर में कर रहे थे। 


दोस्तों के लिए मैसेज
उन्होंने यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ने वाले अपने दोस्तों के लिए एक नोट लिखा है। उन्होंने लिखा- मैं आप लोगों को बहुत मिस करूंगा दोस्तों। मुंबई में मेरे मुश्किल से 2-3 दोस्त ही हैं। आप लोगों ने मुझे अजीब जगह पर घर जैसा अहसास दिया और मुझे ऐसा फील कराया जैसे मैं वहीं का हूं। शुक्रिया बहुत सारा प्यार। पूरे 120 क्रेडिट्स से ज्यादा के बाद भी फिल्म बीए को आज छोड़ रहा हूं क्योंकि अब मैं एक्टिंग में पूरा वक्त देना चाहता हूं। गुडबाय यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर। मेरे सच्चे दोस्तों बहुत सारा प्यार। इसके साथ ही बाबिल ने अपनी कैमरे के पीछे वाली फोटो भी शेयर की हैं, जो उनकी यूनिवर्सिटी के कोर्स के दौरान की नजर आ रही हैं।


शूजीत सरकार की फिल्म में बाबिल
बता दें कि बाबिल निर्देशक शूजीत सरकार की फिल्म में भी नजर आएंगे। रॉनी लाहिरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की ह। रॉनी ने फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वे शुजीत सरकार और बाबिल खान के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि बाबिल अपने पिता को बहुत मिस करते है और अक्सर उनके साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बाबिल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं यार, काश आप यहां गवाह होते। दो साल तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझने के बाद इरफान का का पिछले साल निधन हो गया था।

PREV

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 3 Collection: धुरंधर के सामने जमकर डटी धर्मेंद्र की फिल्म, जानिए कमाई
2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल