क्या तुम मुसलमान हो? इरफान खान के बेटे से एक शख्स ने किया सवाल, बाबिल ने दिया ऐसा जवाब

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रहे इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल (Babil) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में एक शख्स ने बाब‍िल से उनके मजहब को लेकर सवाल पूछ लिया। इस पर बाबिल ने भी उस शख्स को अपने ही अंदाज में जवाब दिया। बाबिल का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2021 1:58 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रहे इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल (Babil) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में एक शख्स ने बाब‍िल से उनके मजहब को लेकर सवाल पूछ लिया। इस पर बाबिल ने भी उस शख्स को अपने ही अंदाज में जवाब दिया। बाबिल का जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बाबिल ने यूजर के सवाल और अपने जवाब का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। 

 

दरअसल, एक शख्स ने बाबिल से पूछा- भाई क्या तुम मुसलमान हो? मजहब को लेकर पूछे गए इस सवाल पर बाब‍िल ने कहा- मैं किसी मजहब से संबंध नहीं रखता। मैंने बाइबल, भगवद्गीता, कुरान पढ़ी है और अभी गुरुग्रंथ साह‍िब पढ़ रहा हूं। मेरे लिए सब बराबर हैं। हम एक-दूसरे को आगे बढ़ने में कैसे हेल्प करते हैं, बस यही हर मजहब का आधार है। 

बता दें कि बाब‍िल के प‍िता इरफान खान भी कभी मजहब की जंजीरों में नहीं बंधे। उन्होंने न तो अपने मजहब का गुणगान किया और ना ही किसी दूसरे के मजहब का अपमान। इरफान हमेशा इंसान‍ियत को हर मजहब से ऊपर मानते थे। अब उनके बेटे बाब‍िल भी अपने पिता की राह पर ही चल रहे हैं। 

इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे बाबिल : 
बाब‍िल जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। वे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रही फिल्म 'Qala' में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन अन्विता दत्त कर रही हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। बाबिल इस फिल्म को साइन करने से पहले ही पिछले साल लंदन के एक फिल्म स्कूल में कोर्स करने गए थे लेकिन अब उन्होंने इस कोर्स को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया है। बाबिल यह कोर्स लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर में कर रहे थे। बाबिल अपने पिता को बहुत मिस करते हैं और अक्सर उनके साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बाबिल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं यार, काश आप यहां गवाह होते। दो साल तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझने के बाद इरफान खान का अप्रैल, 2020 में निधन हो गया था।

Share this article
click me!