क्या शक्ति कपूर की बेटी भी बंधने जा रही शादी के बंधन में, इस दोस्त ने इशारों-इशारों में कही ये बात

अपनी शादी के बाद वरुण धवन ने शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की शादी की तरफ भी इशारा किया है। वरुण-नताशा की शादी के बाद से सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग गया। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने भी वरुण को इंस्टाग्राम पर शादी की बधाई दीं। रोहन के विश करते ही वरुण ने रिप्लाई करते हुए कहा कि आशा है अगला नंबर तुम्हारा हो। हालांकि, श्रद्धा ने कहा- अभी, मेरे पास इन सभी चीजों को सोचने के लिए समय नहीं है। मैं इस समय सिर्फ फिल्मों पर फोकस करना चाहती हूं। यह सिर्फ एक अफवाह है, जिसे आप सभी लोग बढ़ावा दे रहे हैं।

मुंबई. वरुण धवन (varun dhawan) और नताशा दलाल की शादी के बाद से वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। अपनी शादी के बाद वरुण ने शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) की शादी की तरफ भी इशारा किया है। वरुण-नताशा की शादी के बाद से सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग गया। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ (rohan shrestha) ने भी वरुण को इंस्टाग्राम पर शादी की बधाई दीं। रोहन के विश करते ही वरुण ने रिप्लाई करते हुए कहा कि आशा है अगला नंबर तुम्हारा हो। खबरों की मानें तो रोहन श्रेष्ठ और श्रद्धा कपूर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इंस्टग्राम पर रोहन ने वरुण और नताशा की फोटो स्टेटस पर शेयर करते हुए लिखा कि वरुण और नताशा को शादी की बहुत बधाई। वीडी तुम बहुत खुशनसीब लड़के हो। इसी स्टेटस का जवाब देते हुए वरुण ने रोहन से पूछ लिया कि क्या अब तुम भी तैयार हो।

Shraddha Kapoor Is Enjoying Vacation With Rumoured Boyfriend Rohan Shrestha,  Pictures Inside
अब श्रद्धा कपूर का इस पर स्टेटमेंट आया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट्स ज्यादा होने की वजह से वह शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं। हालांकि, रोहन श्रेष्ठ संग वह रिलेशनशिप में हैं, इस पर बात करने से उन्होंने इनकार कर दिया। श्रद्धा ने कहा- अभी, मेरे पास इन सभी चीजों को सोचने के लिए समय नहीं है। मैं इस समय सिर्फ फिल्मों पर फोकस करना चाहती हूं। यह सिर्फ एक अफवाह है, जिसे आप सभी लोग बढ़ावा दे रहे हैं।

Latest Videos


हालांकि, रोहन और श्रद्धा ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं की है। अभी तक उनका रिश्ता ऑफिशियल नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले जब श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी एक अच्छे आदमी से शादी करे, उसका परिवार अच्छा हो। अभी तो श्रद्धा अपने करियर में बिजी है, लेकिन जब भी वह अपनी शादी के प्लान के बारे में बताएंगी तो हम उसकी शादी करा देंगे। 

Shakti Kapoor on Shraddha's marriage plans: She will marry a man of her own  choice | Entertainment News,The Indian Express
रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर के कज‍िन और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्र‍ियांक शर्मा अगले महीने शादी करने वाले हैं। वे 4 फरवरी को प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी संग सात फेरे लेने वाले हैं। करीम मोरानी ने शादी को लेकर कहा- हां, शजा और प्र‍ियांक मैरिज रजिस्ट्रार ऑफ‍िस में शादी के लिए आवेदन देने वाले हैं। फरवरी में शादी होना लगभग तय है। रिपोर्ट की मानें तो प्र‍ियांक और शजा की कोर्ट मैरिज हो सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi