
मुंबई। 20 जून को देशभर में फादर्स डे (Fathers Day) सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने अपने-अपने पिता को विश किया। एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बेटे टाइगर के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की। इस दौरान जैकी ने बेटे टाइगर और बेटी कृष्णा की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने अपने दोनों बच्चों की बेहतरीन परवरिश का श्रेय पत्नी आयशा श्रॉफ को दिया।
जैकी श्रॉफ के मुताबिक, मैं बच्चों की परवरिश का पूरा क्रेडिट टाइगर की मम्मी और दादी को देना चाहता हूं। जब टाइगर और कृष्णा छोटे थे तो मैं उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दे पाता था। मैं एक ऐसा पिता था, जो दिन को जल्दी शूटिंग पर चला जाता था और रात को देर से घर पहुंचता था। ऐसे में टाइगर को जो कुछ भी नैतिक मूल्य मिले हैं, उनमें उसकी मां का बड़ा योगदान है।
बड़े पर्दे पर जिन एक्टर्स ने जैकी श्रॉफ के पिता का रोल निभाया, उन्होंने उनके बारे में भी बात की। जैकी के मुताबिक, मुझे याद आता है जब अमरीश पुरी मेरी फिल्मों में पिता का रोल प्ले करते थे। उस दौर में ऑनस्क्रीन्स पिता बाहर से जितने सख्त होते थे अंदर से उतने ही स्ट्रिक्ट। मैंने भी टाइगर की बागी में पिता का रोल प्ले किया है। वो भी ऐसा ही रोल था। इसमें मैं भले ही ऊपर से सख्त था लेकिन अंदर से बेहद नर्म। धूम 3 में भी मैंने पिता का रोल प्ले किया था और बच्चों को सिखाया था कि कभी भी दूसरों का साथ मत छोड़ना।
जैकी श्रॉफ ने अंत में कहा कि मेरे बच्चे काफी जिम्मेदार हैं। मैं जरूर थोड़ा अस्त-व्यस्त था लेकिन अब मैं भी बहुत कुछ सीख रहा हूं और अपने बच्चों को भी सिखा रहा हूं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आए थे। जैकी जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में भी काम करते नजर आएंगे।